लोकसभा चुनाव के करीब आते ही देश के राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है। भाजपा और अन्य पार्टिया तो अपनी चुनावी तैयारी में लग गए है परन्तु कांग्रेस के लिए मुसीबतें कमी होने का नाम ही नहीं ले रही है हाल ही में 5 हफ्ते में कांग्रेस के 7 विधायक भाजपा में शामिल हो चुके है और आज फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रवक्ता, सोनिया गांधी के बेहद करीब माने जाने वाले टॉम वडक्‍कन ने भाजपा को ज्वाइन कर लिया है।

भारतीय जनता पार्टी की और से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा टॉम वडक्कन का स्वागत किया गया। भाजपा में शामिल होते ही टॉम वडक्कन ने कहा “भाजपा में शामिल होने के आलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। पार्टी में कौन पावर सेंटर है पता नहीं चल पा रहा था। बड़े ही भारी मन से भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना को लेकर जो कांग्रेस का स्टैंड था उससे मैं काफी आहात हुआ था। इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।कांग्रेस पार्टी में यूज़ एंड थ्रो का कल्चर है जो मुझे स्वीकार्य नहीं है।मैंने मेरे जीवन के 20 साल कांग्रेस को दिए है पर कांग्रेस में वंशवाद हावी होता जा रहा है।

कांग्रेस के विधायकों और दिग्गज कोंग्रेसी नेताओं का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना कांग्रेस लिए चिंता का विषय बन चूका है। आपको बता दे कि महाराष्ट्र गुजरात समेत अन्य राज्यों में कांग्रेस के विधायक इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो चुके है।