कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में आते हैं। कमाल राशिद खान पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में KRK के नाम से मशहूर है। KRK अक्सर अपने बयानों, फिल्म रिव्यु और अन्तरंगी ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते है। अब हाल ही में कमाल राशिद खान ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने मुस्लिम लड़कियों की नागरिकता को लेकर सवाल उठाया है।
दरअसल कमाल राशिद खान ने 28 जुलाई को कलकत्ता में रहने वाली एक लड़की की पाकिस्तान नागरिक के साथ शादी करने पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने ट्वीट करते हुआ लिखा की - “आज कलकत्ता की एक और मुस्लिम लड़की की शादी एक पाकिस्तानी व्यक्ति के साथ हुई। मुझे बहुत दुख होता है जब मैं देखता हूँ की 80% भारतीय मुस्लिम लड़कियाँ पाकिस्तानी पुरुषों के साथ शादी करने के सपने देखती है। इस लिहाज से हम भारतीय मुसलमान भारत से ज्यादा पाकिस्तान को प्यार करते हैं तो ऐसे में #RSS #BJP को हमें देशद्रोही मानने का दोष हम कैसे दे सकते हैं।”
Today one more Muslim girl from calcutta got married with a Pakistani man. I feel hurt n very disturbed when I see dat 80% Indian Muslim girls dream to marry with Pakistani men. How can we blame #RSS #BJP ppl to consider us #Deshdrohi if we Indian Muslims love Pak more than India
— KRK (@kamaalrkhan) July 28, 2019
कमाल के इस विवादित ट्वीट के बाद से कुछ मुस्लिम यूजर काफी भड़क उठे। यूजर ने कमाल के इस ट्वीट पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया। इस ट्वीट पर Omer नाम के एक यूजर ने लिखा है की मैं एक पाकिस्तानी आदमी हूं और मैं Kamaalrkhan की बेटी से शादी करना चाहता हूँ। मुझे दुख नहीं हुआ प्लीज KRK मुझे अपने दामाद के रूप में स्वीकार करें।
I am Pakistani man and want to marry @kamaalrkhan daughter and I don’t feel hurt and disturbed plz Krk Accept me as your son in law (WENKER)
— Omer (@omerzia1) July 28, 2019
Sb se bda deshdrohi tu hai kutte
— Aashiq Hussain (@Bboy_Aashiq) July 28, 2019
and Pakistani girls getting married to Chines Men, under the CPEC😂 #CPEC
— Himanshu (@AskHimanshuu) July 28, 2019
Aise kaun apni movie ka promotion karta hai bhai. 😂😂😂😂
— Ibnebatuta 👟 (@ipunamchoudhary) July 28, 2019