अक्षय कुमार की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी’ होली के मौके सिनेमाघरों में दस्तक रही है। यह एक वॉर फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार ने हवलदार ईश्वर सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म का लुक और कहानी ऐसी रखी गई है कि दर्शक फिल्म की कहानी और सिख सैनिकों की देशभक्ति से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे । रिलीज़ के पहले इस फिल्म की कुछ स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।  जिसके बाद फिल्म के पहला रिव्यु आ चूका है।

अक्षय कुमार ने फिल्म की स्क्रीनिंग क्रिटिक्स के लिए रखी थी। फिल्म देखने के बाद क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिव्यु दिए है। क्रिटिक्स ने 'केसरी' की सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि उस कहानी को कहने के जज्बे की भी खूब तारीफ की है। उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग के साथ साथ एक्शन सीन्स की भी बहुत तारीफ की है। क्रिटिक्स ने केसरी को 3.5 से 4 स्टार्स तक दिए हैं। यदि आप होली के मौके पर ‘केसरी’ मूवी देखने जा रहे है तो पहले इसके क्रिटिक्स रिव्यु पढ़ ले-

केसरी मूवी देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 4 स्टार्स रेटिंग दी है। इसके साथ ही उन्होंने केसरी को आउस्टेंडिंग भी बताया है। तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा की- “इस  फिल्म ने इतिहास के एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्से को शानदार तरीके से पर्दे पर दर्शाया है। यह अक्षय कुमार की करियर की बेस्ट एक्टिंग मूवी है।”

डायरेक्टर शशांक खेतान ने केसरी को पावरफुल बताया है। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह के काम की तारीफ करते हुए कहा मैं आपको बधाई देता हूँ आपने एक अद्भुत दुनिया बनाई है। फ़िल्म के डॉयलोग और एक्शन सीन्स काफी ज़बरदस्त है।

इसके अलावा फिल्म क्रिटिक निशांत भूसे ने तारीफ करते हुए  लिखा, स्पीचलेस, फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो गए। इतिहास में जिन जवानों ने शहादत दी है उनको ये फिल्म एक शानदार ट्रब्यूट है। अक्षय कुमार ने जबरदस्त काम किया है. सपोर्टिंग कास्ट, स्क्रीनप्ले और जबरदस्त डायलॉग इस फिल्म को एक मास्टरपीस बनाते हैं।

इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार की फिल्म “केसरी” की तारीफ करते नज़र आ रहे है। फिल्म का एक्शन रोंगटे खड़े कर देने वाला और इसके डॉयलोग भी ज़बरदस्त है। फिल्म को लेकर आए फर्स्ट रिव्यू को देखकर लगता है कि ये फिल्म ऑडिंयस का दिल जीतने में कामयाब होने वाली है।