जम्मू-कश्मीर में कल रात से ही घटनाक्रम पल पल बदल रहे हैं। केंद्र सरकार ने पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया है और जम्मू तथा श्रीनगर जैसे प्रमुख शहरों में धारा-144 लगा दिया गया है। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, सज्जाद लोन जैसे प्रमुख कश्मीरी नेताओं को भी नजरबन्द कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में मोबाइल सेवा और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अफ़वाह को हवा ना मिल सके। सुरक्षा बलों की संख्या पहले से ही कश्मीर में बढ़ी हुई है जिनकी तैनाती हर तरफ कर दी गई है। सभी स्कूल कॉलेजों को भी अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में पल पल घटनाक्रम बदल रहे हैं। आइये जानते हैं पल पल की जानकारी।
HM Amit Shah: Jammu and Kashmir to be a union territory with legislature and Ladakh to be union territory without legislature pic.twitter.com/nsEL5Lr15h
— ANI (@ANI) August 5, 2019
कश्मीर के चप्पे चप्पे पर सेना के जवान मुस्तैद हैं।
#WATCH: Latest visuals from Vikram Chowk in Jammu; security has been tightened in the city. #JammuandKashmir pic.twitter.com/qW7SJFsHm8
— ANI (@ANI) August 5, 2019
5 अगस्त की मध्यरात्रि से धारा 144 सीआरपीसी लगाने के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
Jammu & Kashmir: Security tightened in Srinagar in view of the imposition of section 144 CrPC from midnight 5th August. pic.twitter.com/qErNGidUDi
— ANI (@ANI) August 5, 2019
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने कश्मीर के वर्तमान घटनाक्रम पर कहा है कि कश्मीर समस्या के समाधान का आरम्भ हो चुका है।
'Kashmir Solution' has begun: Anupam Kher
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2019
Read @ANI story | https://t.co/e28lWnsM80 pic.twitter.com/JgLw5WY7MW