Kashmir Live: अमित शाह का धमाका - धारा 370 हटी, जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश घोषित

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
Kashmir Live: अमित शाह का धमाका - धारा 370 हटी, जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश घोषित

जम्‍मू-कश्‍मीर में कल रात से ही घटनाक्रम पल पल बदल रहे हैं। केंद्र सरकार ने पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया है और जम्‍मू तथा श्रीनगर जैसे प्रमुख शहरों में धारा-144 लगा दिया गया है। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, सज्जाद लोन जैसे प्रमुख कश्मीरी नेताओं को भी नजरबन्द कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में मोबाइल सेवा और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अफ़वाह को हवा ना मिल सके। सुरक्षा बलों की संख्या पहले से ही कश्मीर में बढ़ी हुई है जिनकी तैनाती हर तरफ कर दी गई है। सभी स्‍कूल कॉलेजों को भी अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है। इस दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर में पल पल घटनाक्रम बदल रहे हैं। आइये जानते हैं पल पल की जानकारी।

कश्मीर के चप्पे चप्पे पर सेना के जवान मुस्तैद हैं।

5 अगस्त की मध्यरात्रि से धारा 144 सीआरपीसी लगाने के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने कश्मीर के वर्तमान घटनाक्रम पर कहा है कि कश्मीर समस्या के समाधान का आरम्भ हो चुका है।

GO TOP