कंगना रनौत बारे में अधिकांश लोग जानते है की वह किसी के विरुद्ध बोलने से पीछे नहीं हटती है फिर चाहे वह बड़े से बड़े कलाकार क्यों न हो उन्हें उनके सामने भी डर नहीं लगता है। आपको बता दे की अपनी इस आदत के कारण ही उन्होंने  'मणिकर्णिका' की सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ विवाद खड़ा कर दिया। कंगना ने रणवीर को गैरजिम्मेदार बताते हुए कहा की वह राजनैतिक मुद्दों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं करते है।

आलिया से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने भी बहुत ही चतुराई से इसका जबाब दिया और क्यों न देती जब भी जरुरत पड़ी है आलिया ने कंगना के सवालो का जबाब जरूर दिया है फिर इस बार तो बात रणवीर के विषय में थी।

आलिया ने सबसे पहले तो कंगना की तारीफ की और कहा की जितनी सरलता से वह खुलकर बोल देती है ऐसी खूबी मुझमे नहीं है। हलाकि वह एक तरह से सही भी है। अपने विचार व्यक्त करते हुए आलिया कहती है की कभी कभी ऐसा हो जाता है जब हम  बैकस्टेप ले जाते है क्योंकि हमें लगता है की क्यों फालतू में कुछ बोलना इसलिए हम टाल जाते है। इसका ये मतबल नहीं है की हम किसी चीज पर विचार नहीं करते है। बस कुछ लोग अपने विचारो को अपने अंदर ही रखना चाहते है।

आलिया ने बताया की  ' मुझसे अक्सर मेरे पापा कहते हैं कि हर कोई दुनिया में हर बात पर अपने विचार रखता है। तुम अगर नहीं रखोगी तो उससे फर्क नहीं पड़ेगा।'

View this post on Instagram

Kudos to #KanganaRanaut she genuinely speaks very well says #aliabhatt

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अब आप सोच रहे होंगे की कंगना ने रणवीर के बारे में ऐसा क्या बोल दिया? तो आपको बता दे की उन्होंने कहा की 'रणबीर कपूर कहते हैं कि हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यों बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया। इस पर कंगना ने कहा ऐसे नहीं चलता, आपको जिम्मेदार बनना पड़ता है। आपको पता है कि देश के कारण ही आपका घर है। यह देशवासियों का ही पैसा है, जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं। आप इस तरह की बात कर कैसे सकते हैं?'