गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के CRPF जवानों के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की हर कोई निंदा कर रहा है। क्या देश क्या दुनिया हर कोई इस हमले पर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की भर्त्सना कर रहा है। पूरे देश में इस हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति गुस्सा है। फिल्म जगत के लोग भी अलग अलग माध्यमों से पाकिस्तान द्वारा किये गए इस कायराना कृत्य की आलोचना कर रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका' में अपने जबरदस्त अभिनय का जादू दिखाने वाली कंगना ने इस आतंकी हमले पर न केवल दुख व्यक्त किया है बल्कि अपना आक्रोश भी दर्ज कराया है। ऐसे वक़्त में उन्होंने भारतीय सेना के जवानों को अपना समर्थन देते हुए खुद को देश के साथ खड़े होने की बात कही है। इस बाबत कंगना रनौत का कहना है कि ‘हमें अपने दुश्मनों के खिलाफ जवाबी कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि उन्हें मालूम पड़े कि हम चुप है तो इसका मतलब यह नहीं कि हम कायर हैं।’

बता दें की गुरुवार 14 फ़रवरी के दिन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमे से ज्यादातर जवान अपने घर से छुट्टियां बिता कर लौटे थे। जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर स्थित अवंतिपोरा क्षेत्र में इस काफिले पर घात लगाकर आतंकियों द्वारा हमला किया गया।

कंगना रनौत ने ना सिर्फ अपना रोष इस पूरी घटना पर जताया बल्कि अपनी सुपरहिट फिल्म मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी को भी कैंसिल कर दिया। बता दें की मणिकर्णिका ने हाल ही में 100 करोड़ के बिजनेस का आंकड़ा पार कर लिया है और 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की खुशी में कंगना ने एक सक्सेस पार्टी रखी थी, लेकिन अब पुलवामा में हुए इस हमले के बाद उन्होंने पार्टी कैंसिल कर दी है।

कंगना ने इस दौरान आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, “उन्होंने न सिर्फ हमारे देश की सुरक्षा को तोड़ा है बल्कि खुलेआम धमाका कर हमारी मान-मर्यादा पर भी चोट पहुँचाई है। हमें कड़े कदम उठाने चाहिए, नहीं तो हमारी चुप्पी को गलत समझा जाएगा।”