वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच रविवार को लॉर्ड्स में हुआ। इस मैच को जीत कर इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास में पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस मुकाबले का नतीजा ICC के नियम के अनुसार, मैच और सुपर ओवर के टाई होने के बाद दोनों टीमों की बाउंड्री से निकाला गया। जोफ्रा आर्चर सुपर ओवर टाई करवाकर इंग्लैंड के हीरो बन गए। सोशल मीडिया पर हर जगह आर्चर की चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे है। यह ट्वीट पढ़कर हर कोई आर्चर की तारीफ कर रहा है। लोग उन्हें बोल रहे है जोफ्रा आर्चर तो भगवान है, ज्योतिष है। ट्वीट पढ़कर लगता है आर्चर को यह पहले से मालूम था की इंग्लैंड वर्ल्ड कप खेलेगा और उस दौरान सुपर ओवर भी होगा। आइए देखते कौन से ट्वीट है जो सोशल मीडिया वायरल हो रहे है।
आर्चर ने 14 अप्रैल 2013 को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था – 16 रन और 6 गेंदें
16 from 6
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 13, 2013
हैरान की बात है की कल सुपर ओवर में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने के लिए 6 गेंदों में 16 रन ही बचाने थे।
इसके एक साल बाद आर्चर ने 29 मई 2014 को ट्वीट किया – लॉर्ड्स जाना चाहता हूँ।
Want to go to lords
— Jofra Archer (@JofraArcher) May 29, 2014
हैरान की बात यह है की इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप फाइनल भी लॉर्ड्स मैदान में हुआ।
इसके बाद साल 2015 में आर्चर ने 5 जुलाई 2015 को लिखा – सुपर ओवर में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
Wouldn't mind a super over
— Jofra Archer (@JofraArcher) July 4, 2015
लेकिन यह भी एक चमत्कार है कल जब मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ तो उसमे इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड को 15 रन पर रोक दिया। जिसके बाद ICC के नियम के अनुसार इंग्लैंड को जीत मिली।
सोशल मीडिया पर हर जगह आर्चर की चर्चा हो रही है।
Jofra Archer : pic.twitter.com/RUbEXhBpcy
— Harsh 2.0 (@imHarshThakur7) July 14, 2019
y bc bookie h😂
— 🇮🇳 (@Trueindian8459) July 14, 2019
He predicts his own future.
— Umang Pabari (@UPStatsman) July 14, 2019