पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान लगातार भारतीय बॉर्डर पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने को प्रयासरत है। बता दें की जम्मू कश्मीर के बंदीपोरा में पिछले 24 घंटो में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के लगातार चार मामले सामने आये हैं। ताजा एनकाउंटर शोपियां जिले के इमाम साहब में हुआ है। यहाँ दो आतंकी के मरने की खबर आयी है। मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अली भी शामिल बताया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया की कश्मीर में शोपियां के इमामसाहिब इलाके में आतंकवादियों की छुपने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और उन्हें तलाशना शुरु किया। खबर यह आयी थी एक घर में 2 से 3 आतंकवादी छुपे है। पहली घटना जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले की है। जहाँ गुरूवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसके अलावा शोपियां में भी एक आतंकी को मारा गया है। मारे गए आतंकी में से एक नाम अली भाई था जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है।  कहा जा रहा है अली टॉप लश्कर कमांडर था।

इस तरह कुल मिलाकर पिछले 24 घंटों में चार जगह मुठभेड़ हुई जिसमे अब तक 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि गुरुवार को बारामूला के कलंतरा इलाके में नमबलनार अभियान में दो आतंकवादियों को ढेर किया गया है। इस मुठभेड़ में आतंकियों ने भी फायरिंग की थी जिसमे हमारा एक अधिकारी और दो जवान घायल हुए है। मुठभेड़ अब भी जारी है। घायल जवानों को बादामीबाग छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

कर्नल राजेश कालिया ने बताया की आतंकवादियों ने बारामूला इलाके में होली के दिन ग्रेनेड से हमला किया था। यह हमला तब हुआ जब छुपे हुए आतंकियों की तलाश जारी थी। हालाँकि इस हमले में कुछ नुक्सान नहीं हुआ।  इसके बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी करा दी गई।