कहीं फोन पर की जा रही आपकी निजी बातचीत कोई रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा? ऐसे लगाएं पता

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
कहीं फोन पर की जा रही आपकी निजी बातचीत कोई रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा? ऐसे लगाएं पता

मोबाइल फोन आज के जमाने में हर किसी की दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। आप अपने परिवार के सदस्यों या फिर दोस्तों से हमेशा बात करते रहते हैं ऐसे में अगर आपकी निजी बातचीत कोई रिकॉर्ड कर रहा हो तो यह आपको कभी अच्छा नहीं लगेगा। किसी की बातचीत को बिना बातचीत करने वाले की मर्जी के रिकॉर्ड करना भी लीगल नहीं है। पर इसके बाद भी बहुत सारे ऐसे वाकये पेश आते हैं जब आपको पता चलता है कि फलां शख्स की कॉल रिकॉर्ड की जा रही थी। आपको अगर इस तरह की परिस्थति से बचना है तो आप कुछ बातों पर ध्यान रख कर इसका पता लगा सकते हैं की आपकी कॉल कोई रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है।

फोन पर बात करते समय ध्यान से सुनें :

इस स्थिति का पता लगाने के लिए कॉल के दौरान अगर कुछ सेकंड्स या मिनट के बाद बीप की आवाज सुनाई दे तो समझ लें कि कोई कॉल रिकॉर्ड कर रहा है।

फोन अगर हमेशा गर्म रहे :

फोन का हमेशा गर्म रहना अर्थात फोन में ओवरहीटिंग की समस्या होने पर भी आपको ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि कॉल रिकॉर्डिंग इस तरह से भी की जाती है। इसमें आपके फ़ोन में कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होता है जो खुद ही कॉल रिकॉर्डिंग कर के उसे किसी को भेज देता है। हमेशा इस प्रक्रिया के होने की वजह से फ़ोन ओवर हीटिंग का शिकार होती है।

अत्यधिक डेटा खपत :

फ़ोन में अत्यधिक डेटा खपत होना भी इस तरह की स्थिति के कारण हो सकता है। कॉल रिकॉर्डिंग वाले स्पाय सॉफ्टवेयर अत्यधिक डेटा की खपत करते हैं, क्योंकि रिकॉर्डिंग फाइल को रिमोट सर्वर पर सेंड किया जाता है।

पॉप अप ऐड और मैसेज आते रहना :

आप अगर ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं फिर भी आपके फ़ोन पर अनचाहे मैसेज और पॉप अप ऐड आते रहते हैं तो इसके पीछे भी कॉल रिकॉर्डिंग एक वजह हो सकती है।

इसके अलावा फोन यूज में न होने पर भी उसमे ऐक्टिविटी होते रहना, स्क्रीन के ऊपर माइक आइकॉन दिखना, फोन स्विच ऑफ़ होने में ज्यादा टाइम लेना आदि भी कॉल रिकॉर्ड किये जाने की वजह हो सकता है। अगर आप उपयुक्त कोई भी समस्या अपने फोन में पाते हैं तो तुरंत फोन का बैकअप ले कर फैक्ट्री रीसेट कर लें।

GO TOP