अरनब गोस्वामी के फेमस हिंदी चैनल 'रिपब्लिक भारत' पर कोई न कोई इंटरव्यू देने आता रहता है। इस बार टीआरपी के लिए चैनल 'रिपब्लिक भारत' ने इंटरव्यू के लिए पतंजलि के सह-संस्थापक यानी बाबा रामदेव को बुलाया गया था। बाबा रामदेव पहली बार 'रिपब्लिक भारत' में पहुंचे थे। राम मंदिर पर फैसले के बाद एक डिबेट में बाबा रामदेव के बयान की क्लिप का जादू यूट्यूब पर अरनब गोस्वामी ने देखा तो अरनब ने बाबा रामदेव को इंटरव्यू पर बुलाया।  

अरनब ने करीब डेढ़ घंटे तक बाबा रामदेव का इंटरव्यू लिया।  बाबा रामदेव ने भी स्टूडियो में आकर, स्टूडियो को देखकर अरनब गोस्वामी की जमकर तारीफ की। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के तमाम स्टूडियोज देखे हैं, बीबीसी के कई देशों के स्टूडियो में वह गए हैं, ‘रिपब्लिक भारत’ का यह स्टूडियो भी इंटरनेशनल लेवल का है।

इंटरव्यू के दौरान अरनब गोस्वामी ने बाबा से कहा, ‘सुना है कि आपकी बॉडी काफी फ्लैक्सिबल है, जो आप कर सकते हैं, वह कोई नहीं कर सकता तो आप कुछ करके हमें दिखाइए, कुछ योगा के पोज। इतना नहीं दोनों में आपस में पंजा भी लड़ाया। उसके बाद बाबा ने अपनी ताकत दिखाई और अरनब गोस्वामी को लाइव कैमरों के सामने अपनी गोद में उठा लिया।

गोद में उठाने वाला फोटो सोशल मीडिया इतना वायरल हुआ की लोगो ने इस मजेदार मिम्स बनाने शुरू कर दिए। आइये देखते है किस तरह के मिम्स बनाए है-