Airtel के रिचार्ज पर मिलेगा इंश्योरेंस, प्रीपेड रीचार्ज पर मिलेगा 4 लाख रुपये का इंश्योरेंस

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
Airtel के रिचार्ज पर मिलेगा इंश्योरेंस, प्रीपेड रीचार्ज पर मिलेगा 4 लाख रुपये का इंश्योरेंस

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने एक बड़ी घोषाना की है। कंपनी ने बताया है कि प्रीपेड प्लान के साथ अब लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने Bharti AXA के साथ पार्टनर्शिप की है। एयरटेल ने बताया है कि इश्योरेंस की पहुंच भारत में काफी कम है जिस वजह से ये प्लान लॉन्च किया जा रहा है।

Airtel और Bharti AXA अपने कस्टमर्स को इश्योरेंस स्कीम एक खास प्रीपेड प्लान के साथ 4 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर देगी। कंपनी Airtel के नए 599 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत कस्टमर्स को प्रत्येक दिन 2GB डेटा देगी। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी है। इसके साथ रोज 100SMS भी मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की होगी।

एयरटेल ने बताया है कि 599 रुपये के इस प्रीपेड प्लान्स में 4 लाख रुपये तक का इश्योरेंस भी रहेगा। यह इंश्योरेंस कवर Bharti AXA Life Insurance की ओर से मिलेगा।

एयरटेल ने कहा है, IRDAI के अनुसार भारत में इंश्योरेंस की पहुंच पूरी आबादी का 4% से भी कम है और मोबाइल की पहुंच लगभग 90% तक है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में 2022 तक स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 830 मिलियन तक हो जाएगी।

कंपनी ने आगे कहा है कि ये 18-54 साल के समस्त एयरटेल कस्टमर्स के लिए लागू होगा जो ये प्लान लेते है और इसके लिए कोई पेपरवर्क या मेडिकल जांच नहीं होगी। इंश्योरेंस सर्टिफिकेट इंस्टैंट ही जारी किया जाएगा। यदि कस्टमर्स चाहें तो फिजिकल इंश्योरेंस कॉपी अपने घर तक मंगा सकते हैं।

GO TOP