CRPF जवानों के काफिले पर किये गए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के हमले के बाद पूरे देश में इसका व्यापक विरोध देखने को मिल रहा है। देश के कोने कोने में इसके विरुद्ध कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन आदि हुए। कई इलाकों में पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाए गए और पाकिस्तान के झंडे को भी जलाया गया। लोग नए नए तरीकों से अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। एक ऐसे ही विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक सड़क पर पाकिस्तान का बड़ा सा झंडा बिछा दिया जाता है और इसके ऊपर से कई गाड़ियाँ गुजरती हुई नजर आती है। वीडियो में कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं जिनका कहना है की ये नेशनल हाइवे है जिसपर से दिल्ली लाहौर के बीच बस सेवा चलायी जाती है और इस बस के नीचे पाकिस्तान का झंडा रख कर ये लोग अपना विरोध पाकिस्तान के प्रति व्यक्त कर रहे हैं।

बता दें की पाकिस्तान और भारत के दो शहरों के मध्य यह बस सेवा कई सालों से चल रही है।  यह बस सेबा भारत के दिल्ली और पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित लाहौर शहर को जोड़ती है। पर इस बार पुलवामा हेल के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ने के बाद कुछ लोगों ने इस बस के साथ भी अपना विरोध प्रदर्शन किया है। पाकिस्तानी बस चालाक को सड़क पर बिछाए गए पाकिस्तानी झंडे को रौंदने पर मजबूर कर दिया।

इससे पहले मध्यप्रदेश के देवास में भी ऐसा ही विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था जब एक स्थानीय युवा संगठन ने शहर की मुख्य सड़क पर पाकिस्तान का झंडा पेंट करवा दिया ताकि लोग उसे अपने जूतों से रौंदते हुए पाकिस्तानी झंडे का अपमान कर पाएं और अपना विरोध जता पाएं।