बेंगलुरु का एक मामला सामने आया है जिसमे इंस्टाग्राम के जरिए एक 17 साल के कॉलेज छात्र को ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसमें इंस्टाग्राम पर न्यूड तस्वीरें शेयर करने और फिर उन्ही तस्वीरों से ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है। पीड़ित स्टूडेंट को 2 महीने तक  ब्लैकमेल किया गया। इस ब्लैकमेल में पीड़ित से  6.4 लाख रुपये और जेवरात लिए गए। इस सम्बन्ध में बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

राजाजीनगर पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने 21 साल के एक संदिग्ध की पहचान कर ली है और वह उसे बहुत जल्द पकड़ लेंगे। इसके अलावा पुलिस ने बताया की इंस्टाग्राम पर पिछले साल ही आरोपी युवक ने एक लड़की के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया और कॉलेज छात्र की न्यूड तस्वीरों को प्राप्त किया। यह भी आरोप है की वह छात्र को अश्लील चैट के लिए भी उकसाता था। न्यूड तस्वीरों को प्राप्त करने के बाद आरोपी ने दूसरा अकाउंट बनाकर न्यूड तस्वीरों को छात्र को भेजकर धमकी देना शुरू कर दिया।

दिसंबर 2018 से छात्र को धमकाना शुरू किया जब वह एग्जाम की तैयारी में था। आरोपी युवक ने 10 लाख रुपये की मांग की और कहा यदि पैसे नहीं दिए तो वह सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीरें शेयर करेंगे। जिसके डर से पीड़ित छात्र ने जनवरी में उसे पैसे देना शुरू किये। पैसों के लिए वह अपने ही घर में चोरी करने लगा। पीड़ित छात्र ने पहली बार मराठाहल्ली बस स्टॉप पर आरोपी को 50 हजार रुपये दिए इसके बाद फ़रवरी में भी 1.5 लाख रुपये उसी स्थान पर दिए। फिर छात्र ने 36 हजार रुपये और चांदी के 6 सामान भी दिए। लेकिन आरोपी युवक ने ब्लेकमेलिंग नहीं छोड़ी। जिस पर छात्र ने उसे 4 लाख रुपये और 11 चांदी के सामान भी दिए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है इसलिए अभी संदिग्ध की पहचान सार्वजनिक नहीं कर सकते है।