इंदौर के प्रसिद्ध डांसिंग ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह पिछले कई महीनों से इंटरनेट सनसनी बने हुए हैं। उनका डांस करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सम्हालना हर किसी को पसंद आया था। बहरहाल रंजीत सिंह पुनः एक बार चर्चा में हैं पर इस बार वे गलत वजहों से चर्चा में हैं।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रंजीत सिंह को सोमवार से ही सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके कारण लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर में 'डांसिंग कॉप' के नाम से मशहूर रंजीत सिंह ने ट्रैफिक कंट्रोल करते समय सड़क पर एक ऑटोरिक्शा चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। रंजीत सिंह ने ऑटोचालक को पहले थप्पड़ मारा और फिर पैरों से उसको कई बार बुरी तरह पीटा।
बता दें की यह पूरी घटना इंदौर शहर के एमजी रोड स्थित हाईकोर्ट तिराहे पर हुई जहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह ने एक ऑटो के गलत दिशा में आने से उसके चालक के साथ हाथापायी कर दी।
गलत दिशा से आते ऑटो रिक्शा को पहले वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह ने रोका और बातचीत की। इसी बातचीत के दौरान रंजीत सिंह को ऑटो चालक पर गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया।
Feeling So Sad about this dancing Super Cop - He doesn't have Rights to Punish and Abuse an Autoriksha Driver...#HumanRights #PublicSafety #mp #Chiefministerofmp #Ranjeetsingh #IndorePolice #IndoreTrafficPoliceman #AmitabhBachchan #mppolice #trafficcops pic.twitter.com/pRQ4bpw9XS
— Vikram Singh Tomar (@17vikramsingh17) November 25, 2019
इस दौरान के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह जमकर खिंचाई की। अपनी आलोचना पर रंजीत सिंह का कहना है कि गलती ऑटो चालक की है क्योंकि वह यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए गलत दिशा से आ रहा था।