सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान के एक स्कूल को दिखाया गया है जहाँ पर स्कूल के बच्चे एक भारतीय फिल्म के गीत पर डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी जगजाहिर है लेकिन फिर भी बॉलीवुड के प्रति वहां के लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है। ऐसे में यह मामला इसलिए प्रकाश में आ गया क्योंकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आपको बता दे की इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पाकिस्तान सरकार ने इस स्कूल का पंजीकरण रद्द करवा दिया है और स्कूल के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। इस स्कूल के एक समारोह मेर बच्चे 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' वाले भारतीय गीत पर डांस कर रहे थे। साथ ही इस दौरान स्टेज पर एक वीडियो भी चलाया जा रहा था जिसमे भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा भी लहरा रहा था।

इस समारोह के वीडियो को देखने के बाद सिंध सरकार के निजी संस्थान पंजीकरण एवं निरीक्षण निदेशालय ने आदेश देते हुए कहा है की “एक शिक्षा संस्थान में इस तरह की चीजों का प्रदर्शन राष्ट्रीय गरिमा के खिलाफ है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”

जानकारी दे दे की यह समारोह कराची शहर में स्थित मामा बेबी केयर नामक स्कूल में हुआ है जिसके प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। अधिकारीयों का कहना है की भारतीय गीत बजने से देश की गरिमा को ठेस लगी है। साथ ही इस स्कूल पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले की जाँच के लिए भी टीम तैयार की गयी है। इस बात से साफ जाहिर होता है की पाकिस्तान जैसे देश में बच्चों को भी आज़ादी नहीं है। जबकि भारत में लोग अपनी पसंद के गानों को बेफ्रिक्र होकर सुनते हैं फिर चाहे वह किसी भी देश का क्यों न हो।

इस पूरे मुद्दे पर स्कूल की तरफ से कहा गया की इस समारोह में बहुत सारे देशों पर डांस पेश किये गए थे जिसमे एक भारत के लिए भी था। कार्यक्रम में विभिन्न देशों के संस्कृति का चित्रण भी हो रहा था।