हिमा दास के रूप में भारत को मिली नयी उड़नपरी, जीता 18 दिनों में पांच गोल्ड मेडल

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
हिमा दास के रूप में भारत को मिली नयी उड़नपरी, जीता 18 दिनों में पांच गोल्ड मेडल

भारत को एक नयी उड़न परी मिल गयी है। हिमा दास ने भारत के लिए नया इतिहास रच दिया है। पिछले 18 दिनों के भीतर ही उड़न परी हिमा दास ने 5 गोल्ड मेडल जीते और भारत का सिर समस्त विश्व में गर्व से ऊंचा कर दिया है। हिमा दास आज पूरे देश का यूथ आइकॉन बन गयी है। हिमा ने चेक रिपब्लिक में हुई नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी कर ली।

बता दें कि हिमा दास ने इससे पहले 2 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में भाग लिया था।  हिमा ने 23.65 सेकंड में रेस को पूरा कर गोल्ड जीता।  इसके बाद 13 जुलाई को हिमा ने चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकेंड में पूर्ण किया। फिर 17 जुलाई को चेक रिपब्लिक में चल रहे टबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस में एक और गोल्ड मेडल भी अपने नाम दर्ज करा लिया। इसके बाद 20 जुलाई को हिमा ने नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी की की और 5वां गोल्ड भी अपने नाम करा लिया।

इस सफलता पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर की कई मशहूर हस्तियों ने हिमा दास को बधाई दी है। साथ ही आम जनता ने भी उनकी इस सफलता की सराहना की है।  

राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने ट्विटर पर कहा है कि, “तीन सप्ताह के भीतर पांचवा स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई।  आप अद्भुत हैं। यही प्रदर्शन दोहराती रहें।”

पीएम मोदी ने हिमा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, “भारत को हिमा दास की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते। उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ”

GO TOP