भारत में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का राष्ट्रपति भवन पर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और सऊदी अरब के संबंधो को खास अहमियत देते हुए प्रोटोकॉल तोड़कर पालम एयरपोर्ट पहुंचकर सऊदी प्रिंस का स्वागत किया। भारत और सऊदी के दोनों नेताओ ने शीर्षस्तरीय द्विपक्षीयवार्ता कर कई महत्वपूर्ण करार किये। सऊदी प्रिंस की भारत यात्रा उस समय हो रही है जब भारत में पाकिस्तान द्वारा किये पुलवामा आतंकी हमले को लेकर रोष है।

भारत और सऊदी अरब के बीच कुछ 5 समझौते हुए जो इस प्रकार है। नेशनल इन्वेस्टर फंड में निवेश, टूरिज़्म, हाउसिंग कारपोरेशन, ब्रॉडकॉस्टिंग के साथ साथ आतंकवाद पर हर संभव मदद करने का वादा किया गया हैं।

पीएम मोदी ने इस साझा प्रेसवार्ता में कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध तो सदियों पुराने हैं। और यह सदैव सौहार्द्रपूर्ण और मैत्रीपूर्ण रहे हैं। हमारे लोगों के बीच के घनिष्ठ और निकट संपर्क हमारे देशों के लिए एक सजीव सेतु का काम कर रहे है। पीएम ने कहा, आज हमने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों ​​पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है। हमने दोनों देशो के आर्थिक सहयोगो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निश्चय किया है।

पुलवामा की घटना को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘हम इस बात का समर्थन करते है कि जो देश आतंकवाद का समर्थन करते है उन पर दबाव बनाना अति आवश्यक हैं। आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ख़त्म करके आतंकवादियों और उनके समर्थको को सजा दिलाना बहुत ही जरुरी हो गया है। साथ ही पीएम ने कहा ‘हम इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि counter terrorism, समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में और मजबूत द्विपक्षीय सहयोग दोनों देशों के लिए लाभप्रद रहेंगे’।

सऊदी अरब के प्रिंस ने कहा कि अतिवाद और आतंकवाद दोनों देशो की सामान्य चिंताएं हैं। हम अपने मित्र भारत को बताना चाहते हैं कि हम सभी मोर्चों पर सहयोग करेंगे, इसमें खुफिया जानकारी साझा करना भी शामिल है। हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हर किसी के साथ काम करेंगे।