भाजपा शासित हरियाणा के फ़रीदाबाद शहर में आज कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। फ़रीदाबाद के सेक्टर-9 इलाके में हत्यारों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मार कर कत्ल कर दिया।
इस हमले के बाद इलाज के लिए विकास को तुरंत सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया पर इलाज करते समय ही उनकी मौत हो गई। मीडिया में आई खबरों के अनुसार जहाँ यह वारदात घटित हुयी वहां से गोलियों के 12 खोखे भी मिले हैं।
सरेआम दिन के वक़्त हुए इस वारदात से प्रशासन सकते में है और भाजपा की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और जांच में लग गई। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार कांग्रेस नेता को दो लोगों ने गोली मारी। यह घटना घटी तब विकास अपने वाहन से जिम जा रहे थे।
पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हत्यारों की खोज में लग गई है। पुलिस के अनुसार यह वारदात सुबह के 9 बजकर 2 मिनट पर घटी, जब कांग्रेस नेता सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में स्थित जिम जा रहे थे। विकास के गाड़ी से उतारते ही हत्यारों ने गोलियां बरसा दी।