CBFC यानि 'सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन' भारत में फिल्मो को लेकर फिल्मों में दिखाए गए कंटेट के आधार पर सर्टिफिकेट दिया जाता है।यदि फिल्म में आपत्तिजनक सीन्स है तो उसे हटाया दिया जाता है। ऐसे ही कुछ आपत्तिजनक सीन्स अर्जुन कपूर की आने वाली मूवी ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ में से हटाए गए है। यह फिल्म 24 मई को रिलीज़ होने वाली है।
बता दे जैसे यह फिल्म सेंसर बोर्ड के लोगो ने देखी उन्होंने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने अर्जुन कपूर की मूवी के कुछ सीन्स पर कैंची चलाते हुए कहा की यह सीन्स धर्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचा सकते है। बता दे इस फिल्म में भगवत गीता और कुरान से जुड़े कई सीन्स थे जिसे अब हटा दिया है। इसके अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर और आतंकवादी के बीच बातचीत के कुछ डायलॉगों को भी हटा दिया गया है।
बता दे ये आपत्तिजनक सीन्स टीज़र में भी दिखाए गए थे। सेंसर बोर्ड द्वारा कहने पर अब डायरेक्टर ने सीन्स को फिल्म ने हटा दिया है। यह रहा वो आपत्तिजनक सीन्स जो अब हटा दिया है।
India's most wanted promo got rejected by censors & dialogue removed for fear for inciting religious controversy. Is it fair on the part of CBFC? Check & decide#IndiasMostWantedDialogue@arjunk26 @foxstarhindi #IndiasOsama#IndiasMostWanted #ArjunKapoor pic.twitter.com/L7JRSH1McC
— Deshbhakt Sushil K Kashyap (@SushilKashyap01) May 17, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने किया है। खबरों की मानें तो ये फिल्म आतंकी यासीन भटकल की गिरफ्तारी पर आधारित है। इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता डायरेक्ट किया हैं।