इमरान खान द्वारा प्रस्तावित 'कश्मीर ऑवर' पाकिस्तान में ही हो गया फ्लॉप, देखें वीडियो

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
इमरान खान द्वारा प्रस्तावित 'कश्मीर ऑवर' पाकिस्तान में ही हो गया फ्लॉप, देखें वीडियो

पाक पीएम इमरान खान ने गुरुवार को सभी पाकिस्तानियों से शुक्रवार को प्रस्तावित 'कश्मीर ऑवर' में हिस्सा लेने को लेकर अपील किया था। इसके अंतर्गत ऐसा कहा गया था की शुक्रवार दोपहर 12 से लेकर 12:30 बजे के बीच पाकिस्तानी लोगों को सड़कों पर आकर कश्मीर में हो रहे कथित जुल्म का विरोध करना है। पर आज 'कश्मीर ऑवर' का समय आया तो सड़कों पर कोई इकठ्ठा नजर नहीं आये।

इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमे देखा जा सकता है की ट्रैफिक रोकने की कोशिश भी वहां नाकाम हुई। सड़क पर तो कोई खड़ा नहीं दिखा हाँ कुछ जगहों पर पुलिस ने जबरदस्ती ट्रैफिक रोक कर लोगों को रुकने पर मजबूर कर दिया।

पुलिस द्वारा जबरदस्ती सड़को पर रोके गए रोक वीडियो में ये कहते पाए गए की मोदी तो ऊपर से निकल जाएगा हमें यहाँ क्यों रोक के रखा हुआ है? इसके अलावा भी और कई वीडियो पाकिस्तान से आये हैं जोस सोशल मीडिया पर उसका ही मजाक बना रहे हैं। आइये देखते हैं इन्हीं में से कुछ वीडियोज।

GO TOP