पिछले साल के शुरुआत में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा पुलवामा में किये गए हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाक में आतंक के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। भारत के इस कदम के लिए अमेरिका जैसे कई बड़े-बड़े देशों द्वारा भारत की सराहना की गई थी। विश्व के सभी बड़े देशों ने आतंक के खिलाफ इस युद्ध में भारत का समर्थन देने की बात भी कही गई।
जब लगभग पूरा विश्व समुदाय पाकिस्तान के खिलाफ हो गया तो पाकिस्तानी नेता आये दिन सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज़ और अफ़वाह फैलाने में लग गए। पहले धारा 370 हटाए जाने के बाद और अब CAA के विरोध प्रदर्शनों के बहाने पाकिस्तान के बड़े बड़े नेता और पाकिस्तान सरकार के मंत्री तक फेक न्यूज़ फैलाते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी (Imran Khan Niazi) ने कुछ पुराने वीडियोज को ट्वीट कर उसे उत्तरप्रदेश का बताया और अफ़वाह फैलाने की कोशिश की हालाँकि इस पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने उन्हें करारा जवाब दिया।
दरअसल पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के कुछ पुराने वीडियो को ट्वीट किया और इसे भारत के उत्तरप्रदेश का बताया। बता दें की इस वीडियो में पुलिस के जवान मुस्लिम युवकों को पीटते नजर आ रहे थे। बहरहाल इमरान खान के इस झूठ का जवाब भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने दिया। उन्होंने इमरान द्वारा ट्वीट की गई वीडियो पर जबाब देते हुए कहा कि 'ऐसा फर्जीवाड़ा पाकिस्तान की तरफ से बार-बार होता है। इसमें कोई नई बात नहीं है।'
Repeat Offenders...#Oldhabitsdiehard pic.twitter.com/wmsmuiMOjf
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) January 3, 2020
बता दें की इमरान खान ने जो वीडियो ट्वीट किया उसमे उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस का मुस्लिमों के खिलाफ में अभियान।' यूपी पुलिस ने भी इमरान के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए बताया कि वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है।
This is not from U.P, but from a May,2013 incident in Dhaka,Bangladesh.The RAB(Rapid Action Battalion) written on the vests at 0:21s, 1:27s or the Bengali spoken, or these links would help you be better informed.
— UP POLICE (@Uppolice) January 3, 2020
1. https://t.co/Rp3kcKHz2K
2.https://t.co/zf7qk9bY7M@UPPViralCheck https://t.co/4krjmD38PK
यूपी पुलिस के साथ साथ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी इमरान के इस फर्जीवाड़े पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फर्जी खबर ट्वीट करो। पकड़े जाओ। ट्वीट डिलीट करो। फिर से वही काम करो।’
Tweet Fake News.Get Caught.
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 3, 2020
Delete Tweet. Repeat#Oldhabitsdiehard pic.twitter.com/MjFtzP0WHW
बता दें की इमरान खान को जब पता चला की उनके झूठ का भांडा फूट गया है तब उन्होंने अपने वीडियोज वाले ट्वीट डिलीट कर लिए थे।