पाकिस्तान इस समय जबर्दस्त आर्थिक संकट से गुजर रहा है और दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है। कई महीनों से खबरें आ रही है पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो चुकी है की आये दिन पीएम इमरान खान इधर उधर मदद के लिए हाथ फैला रहे है। ऐसे वक्त में जब पाकिस्तान को ठोस आर्थिक नीतियों पर ध्यान देने की जरूरत है तो वह इससे निपटने के लिए बेली डांस का सहारा ले रहा है।
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SCCI) ने अजरबैजान में एक निवेश शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। इस शिखर सम्मेलन में निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कई सारी बार डांसर्स ने अपना जलवा बिखेरा। बार डांसर्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है। यहाँ तक की वहां मौजूद लोगो ने बार डांसर्स की तस्वीरें भी लीं।
इस बात जानकारी पाकिस्तानी पत्रकार गुल बुखारी ने ट्वीट कर लिखा कि खैबर पख्तूनख्वा में निवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अजरबैजान की राजधानी बाकू में चार से आठ सितंबर के बीच शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। यहाँ निवेशकों को लुभाने के लिए बार डांसर्स आई थी।
When General Doctrine Chief Economist tries to lure investors into the Pakistan Investment Promotion Conference in Baku, Azerbaijan with belly dancers.... pic.twitter.com/OUoV85wmnV
— Gul Bukhari (@GulBukhari) September 7, 2019
इस कृत्य के लिए पाकिस्तान सरकार की हर तरफ आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे 'नया पाकिस्तान' करार दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक तरफ भारत जहां चंद्रयान-2 लांच कर रहा है, वहां पाकिस्तान निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांस करवा रहा है।’
So this is Beggar @ImranKhanPTI Naya Pakistan ... Well Done. What Else Can We Expect From A Bankcrupt , Terrorist Nation #Pakistan .
— Patriotic Indian (@WishMaster2019) September 8, 2019
Genuine question: They don't have Burka on.
— मीमशास्त्री Viv Stark (@vivekattri1507) September 7, 2019
Isn't this Haram in Islam??