भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर का प्लेन युद्ध के दौरान पाकिस्तान की जमीन पर गिर गया था। उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना कर रखा हुआ था। देशभर के लोगो ने विंग कमांडर के वतन वापस लौटने के लिए दुआ मांगी। भारत सरकार के दबाव और भारत की जनता की दुआओं से आखिरकार विंग कमांडर को 2 दिन बाद पाकिस्तान सरकार ने वाघा बॉर्डर के जरिये भारत में भेज दिया।
पाकिस्तान ने विंग कमांडर के दो तीन वीडियो बनाकर वायरल किये थे। जिसमे पायलट से पूछताछ करने का भी एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में पाकिस्तान के अधिकारी विंग कमांडर से सवाल जवाब कर रहे थे। लेकिन जब पूछताछ में कमांडर से पूछा गया कि ‘वह कहाँ से हैं और उनका मिशन क्या था’ तो उन्होंने विनम्रता से जवाब न देते हुए पाकिस्तानी अधिकारी को सिर्फ कुछ शब्दों में इस तरह से जवाब दिया था। ‘I Am Not Supposed To Tell You That’.
पाकिस्तान के अधिकारीयों ने विंग कमांडर से बहुत कुछ उगलवाने की कोशिश की गई। परन्तु पायलट ने जवाब कहा ,"मैं आपको यह बताने वाला नहीं हूं कि" . यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगो ने उस समय की परिस्थितियों में उनकी इस बहादुरी के लिए पायलट की सराहना की।
परन्तु अब बहुत से लोग उनके इस संवाद को वायरल मेमे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। हर कोई इसे लेकर मिम्स बना रहा चाहे वो खिलाडी हो या फिर पुलिस। आइये देखते कुछ फनी ट्वीट्स-
How proud we are to have you ! Bow down to your skills and even more your grit and courage 🙏 #WelcomeBackAbhinandan . We love you and are filled with pride because of you.#WeAreSupposedToTellYouThis pic.twitter.com/IfqBFNNa3T
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 1, 2019
When someone asks for your OTP :
— NagpurCityPolice (@NagpurPolice) March 1, 2019
"I am not supposed to tell you this"#WelcomeHomeAbhinandan 🇮🇳#NagpurPolice
Trend of 2019:
— Piyu Nair പിയൂ पियू பியு ਪਿਯੂ పియు 🇮🇳 (@DtPiyuNair) March 2, 2019
He: Will you marry me?
She: I am Not supposed to tell you that! 😂 (vice versa also)
"सर पे कफन बंधने वाले मौत से नही डरते "
— Chandrakant J. (@iamchndrknt) March 1, 2019
Sounds exactly when he said
" I am not supposed to tell you that " #AbhinandanVarthaman #WelcomeHomeAbhinandan
Pakistani Major: You hail from which place in India ?
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) March 1, 2019
Pilot Abhinandan: I am not supposed to tell you this.
Modi in election rally: Everybody should be proud that Abhinandan is from Tamil Nadu!
Me : bhai parso exam ki preparation ho gyi...
— Rahul Urmila Yadav* (@rahulyadav8356) March 2, 2019
Saanp friend🐍 : sorry, i am not supposed to tell you that...#AbhinandanIsBack
Question: How many attempts in CA?
— Shashi Bhushan (@Shashi_CA) March 2, 2019
CA: Sorry Sir, I am not supposed to tell you that. #Abhinandan #GreatDialogue
पाकिस्तान भले ही दावा कर रहा हो कि विंग कमांडर अभिनंदन के साथ हिरासत में अच्छा बर्ताव किया गया, लेकिन ये पूरी तरह गलत है। खुद विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने हिरासत के दौरान उनका काफी मानसिक उत्पीड़न किया गया।