भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर का प्लेन युद्ध के दौरान पाकिस्तान की जमीन पर गिर गया था। उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना कर रखा हुआ था। देशभर के लोगो ने विंग कमांडर के वतन वापस लौटने के लिए दुआ मांगी। भारत सरकार के दबाव और भारत की जनता की दुआओं से आखिरकार विंग कमांडर को 2 दिन बाद पाकिस्तान सरकार ने वाघा बॉर्डर के जरिये भारत में भेज दिया।

पाकिस्तान ने विंग कमांडर के दो तीन वीडियो बनाकर वायरल किये थे। जिसमे पायलट से पूछताछ करने का भी एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में पाकिस्तान के अधिकारी विंग कमांडर से सवाल जवाब कर रहे थे। लेकिन जब पूछताछ में कमांडर से पूछा गया कि ‘वह कहाँ से हैं और उनका मिशन क्या था’ तो उन्होंने विनम्रता से जवाब न देते हुए पाकिस्तानी अधिकारी को सिर्फ कुछ शब्दों में इस तरह से जवाब दिया था। ‘I Am Not Supposed To Tell You That’.

पाकिस्तान के अधिकारीयों ने विंग कमांडर से बहुत कुछ उगलवाने की कोशिश की गई।  परन्तु पायलट ने जवाब कहा ,"मैं आपको यह बताने वाला नहीं हूं कि" . यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगो ने उस समय की परिस्थितियों में उनकी इस बहादुरी के लिए पायलट की सराहना की।

परन्तु अब बहुत से लोग उनके इस संवाद को वायरल मेमे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। हर कोई इसे लेकर मिम्स बना रहा चाहे वो खिलाडी हो या फिर पुलिस। आइये देखते कुछ फनी ट्वीट्स-

पाकिस्तान भले ही दावा कर रहा हो कि विंग कमांडर अभिनंदन के साथ हिरासत में अच्छा बर्ताव किया गया, लेकिन ये पूरी तरह गलत है। खुद विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने हिरासत के दौरान उनका काफी मानसिक उत्पीड़न किया गया।