पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद कल यानी 26 फ़रवरी की सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में बहुत अंदर तक घुस कर आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पर बमवारी की और 3 अलग अलग लोकेशनों पर मौजूद ट्रेनिंग सेंटर्स को तबाह कर दिया। इसके बाद से ही भारतीय सेना के तीनों अंग भारतीय सीमाओं की रक्षा में हर क्षण मुस्तैद रहे और इसी कारण जब पाकिस्तान से भारतीय सरहद पर दो क्षेत्रों में पाकिस्तानी जेट ने घुसने की कोशिश की गयी तो हर स्थिति के लिए मुस्दैत भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया और पाकिस्तानी जेट को लौटने पर मजबूर कर दिया।
रिपब्लिक वर्ल्ड की खबर के अनुसार भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी जेट के भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के प्रयास को नाकाम कर दिया। भारतीय वायु सेना ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर के दो क्षेत्रों में सफलतापूर्वक पाकिस्तानी जेट का सामना किया और उन्हें वापिस लौटने पर मजबूर कर दिया।
रिपब्लिक वर्ल्ड की खबर के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश लाम और केजी सेक्टरों में की गयी थी। पर इन कोशिशों को नाकाम करने के लिए पहले से तैनात भारतीय वायु सेना ने माकूल जवाब दिया।
पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों द्वारा भारत में प्रवेश करने का प्रयास भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तानी एलओसी के 60 किलोमीटर से भी ज्यादा अंदर तक के के तीन स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर और एचएम से संबंधित पाकिस्तान के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर किये गए हमले के अगले दिन देखा गया है।
बताया जा रहा है की आने वाले कुछ दिनों में पाकिस्तान ऐसी और भी कोशिशें कर सकता है जिसके लिए भारतीय सेना बिलकुल तैयार है और वे किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं।