हैदराबाद: महिला डॉक्टर रेप और हत्या मामले में डीएनए रिपोर्ट से हुए चौंकाने वाले खुलासे

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
हैदराबाद: महिला डॉक्टर रेप और हत्या मामले में डीएनए रिपोर्ट से हुए चौंकाने वाले खुलासे

हैदराबाद में 27-28 नवंबर की काली रात को चार दरिंदों ने मिलकर महिला पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप किया और फिर सबूत मिटाने के लिए उसे जिंदा जला दिया। इस घटना के नौ दिन बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को एक एनकाउंटर में मार गिराया। इस घटना को अब 16 दिन बीत गए हैं पर अभी भी इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब महिला डॉक्टर की डीएनए रिपोर्ट सामने आने के बाद इस मामले में कुछ नए खुलासे हुए हैं।

महिला डॉक्टर की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद इसकी फॉरेंसिक जांच की गई जिसमें अब इस बात की पुष्टि हुई है कि डॉक्टर को मारने से पहले आरोपियों ने जबरदस्ती शराब भी पिलाई थी। मीडिया संस्थान टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार पोस्टमॉर्टम फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी में यह बात सामने आई की महिला डॉक्टर की लिवर टिशूज में शराब के अंश थे।

गौरतलब है की पुलिस ने घटना की शुरूआती जांच के बाद ही यह बताया था कि आरोपियों ने महिला डॉक्टर का रेप और मर्डर करने से पहले उसे जबरदस्ती शराब भी पिलाई थी।  अब पोस्टमॉर्टम फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी से आई रिपोर्ट ने पुलिस के इन दावों की पुष्टि कर दी है।

महिला डॉक्टर की हड्डियों के डीएनए रिपोर्ट के अनुसार ये DNA डॉक्टर के परिवारवालों से मैच कर गया है। इसके साथ ही पीड़िता के कपड़ों से जो सेमिनल सैंपल लिए गए थे वे भी चारो आरोपियों के डीएनए से मैच कर गए थे।

बता दें की पुलिस जब क्राइम सीन को रीक्रिएट करने चारो आरोपियों को ले गई थी तभी आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने एनकाउंटर में उन्हें मार गिराया। इस एनकाउंटर पर बहुत लोगों ने सवाल भी उठायें हैं और यह मामला कोर्ट में है इसीलिए हाईकोर्ट ने आदेश दिया था की चारो आरोपियों के शवों को सुरक्षित रखा जाए। हाईकोर्ट के आदेश को अब सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है।

GO TOP