लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह असदुद्दीन ओवैसी पर बरसे, कहा 'सुनने की भी आदत डालिए’

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह असदुद्दीन ओवैसी पर बरसे, कहा 'सुनने की भी आदत डालिए’

आज लोकसभा में संसद के बजट सत्र में एनआईए बिल के दौरान हंगामा हुआ जिसके कारण गृह मंत्री अमित शाह को बीच में ही खड़े होकर बोलना पड़ा।

लोकसभा में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) बिल के विषय में चर्चा चल रही थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी बिल पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बोल रहे थे। इसी बीच एआईएमआईएम के नेता और सासंद असदुद्दीन ओवैसी  बीच में बार-बार बोलने लगे। इस दौरान उन्हें सत्यपाल सिंह और लोकसभा स्पीकर की कुर्सी से कई बार टोका भी गया परन्तु ओवैसी चुप नहीं रहे और लगातार सत्यपाल सिंह की बात पर कुछ न कुछ बोलते रहे।

इस सबके चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अचानक ही उठे। अमित शाह ने सत्यपाल सिंह का भाषण ध्यान से सुनने के लिए ओवैसी को कहा। लेकिन ओवैसी ने बीच में ही अमित शाह को भी टोकना शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद ही अमित शाह ने कहा, 'आपको सुनने की आदत डालनी होगी।' गृह मंत्री ने कहा 'जब कोई और बोलता है तो आप चुप रहकर सुनते हैं लेकिन जब सत्यपाल सिंह जी बोल रहे हैं तो आप लगातार बीच में बोल रहे हैं। आपको सुनने की आदत डालनी होगी।'

अमित शाह के ऐसा कहने पर ओवैसी ने कहा कि मुझे डर लगता है। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि, 'अगर आपके अंदर डर बैठा है तो हम क्या कर सकते है।’ अमित शाह ने समस्त विपक्ष के नेताओं को कहा कि 'जब आपका मौका आए तब बोलिए, किसी को डिस्टर्ब मत करिए।'

GO TOP