ISIS सरगना बगदादी के ख़ात्मे के बाद पकड़ी गई उसकी बहन,सीरिया में एक कंटेनर में छुपी मिली

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
ISIS सरगना बगदादी के ख़ात्मे के बाद पकड़ी गई उसकी बहन,सीरिया में एक कंटेनर में छुपी मिली

ISIS आतंकी अबु बकर अल बगदादी के खात्मा हो गया है उसके बाद अब सुरक्षा एजेंसियों की नजर अब उसके परिवार वालों पर है। इसी दौरान उत्तरी सीरिया के शहर से बगदादी की बहन को गिरफ्तार किया गया है। उत्तरी सीरिया के अजाज शहर से तुर्की की सेना ने बगदादी की बहन रशमिया अवद को एक छापे के दौरान गिरफ्तार किये जाने का दावा किया है। बगदादी की बहन छापे के दौरान एक कंटेनर में छुपी थी।  

समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान बगदादी की बहन, उसका पति और उसकी बहू को गिरफ्तार किया गया है। तुर्की की एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही है। अधिकारी ने कहा कि अजाज के नज़दीक एक छापेमारी की कार्रवाई के दौरान रशमिया अवद को पकड़ा गया। इस अधिकारी ने यह कहा कि उम्मीद है कि बगदादी की बहन पूछताछ में ISIS के कामकाज और उसकी खुफ़िया जानकारियों के बारे में खुलासा करेगी।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 अक्टूबर को ISIS सरगना अबु बकर अल बगदादी को एक ऑपरेशन में मारने का दावा किया था। ट्रंप ने कहा था कि बगदादी इडलिब में अमेरिकी डेल्टा फोर्स के एक ऑपरेशन में मारा गया है। ऑपरेशन के समय बगदादी एक मकान में था और जब उस पर अमेरिकी सेना ने हमला किया तो वो अपने 3 बच्चों के साथ एक सुरंग में भागने लगा। कुछ देर तक अमेरिकी सेना और आर्मी के कुत्तों ने उसे दौड़ाया फिर चारों ओर से खुद को घिरा देख बगदादी ने खुद को ही उड़ा लिया।

GO TOP