जहीर खान को बर्थडे विश कर ट्रोल हुए हार्दिक पंड्या, ज़हीर ने दिया करारा जवाब

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
जहीर खान को बर्थडे विश कर ट्रोल हुए हार्दिक पंड्या, ज़हीर ने दिया करारा जवाब

सोमवार को टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। जहीर खान को उनके फैंस से सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिली। जन्मदिन विश करने के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी बर्थडे विश किया। पर हार्दिक के विश करने का अंदाज जहीर खान के फैन्स को पसंद नहीं आया। जिसके बाद फैंस ने हार्दिक को किया ट्रोल।

दरअसल, हार्दिक ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें वह एक घरेलू मैच में जहीर खान की गेंद पर छक्का लगा रहे हैं। इस ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा “हैपी बर्थडे जैक, उम्मीद है तुमने ऐसा ही किया होगा जैसा मैंने यहां किया है।”

हार्दिक की विश के बाद से लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इसके बाद ज़हीर खान ने भी हार्दिक को उसी अंदाज में जवाब दिया है। ज़हीर ने ट्वीट किया- 'हा हा हा... तुम्हारी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद हार्दिक, मेरी बल्लेबाजी कभी तुम्हारे जैसी नहीं हो सकता लेकिन जन्मदिन उतना ही अच्छा था जितना इस मैच में मेरी वह अगली गेंद थी जिसका तुमने सामना किया था।'

ज़हीर खान के इस रिप्लाई के बाद ज़हीर के फैंस खुश हो गए और उन्होंने हार्दिक पंड्या को फिर से ट्रोल करना शुरु कर दिया।

GO TOP