गुजरात के सूरत में एक कोच‍िंग सेंटर की इमारत में अचानक आग लगी है। इस दो मंजिल की इमारत में कई छात्र मौजूद है। अपनी जान बचाने के लिए छात्र इमारत से कूद पड़े। फिलहाल खबर आ रही है बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इसमें 6 लोगो की मौत और 100 लोगो के घायल होने की खबर है ।  बता दें की यह सूरत के तक्षशीला आर्केड की इमारत है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की यहाँ कोचिंग क्लास चल रही थी।  जिस वक्त इमारत में आग लगी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त थे। आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूदने लगे।

सूरत में हुई इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी में भी चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की -दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ितों के परिवार के साथ है। वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द स्वस्थ हों। उन्होंने गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से कहा कि वो पीड़ितों की तुरंत सहायता करें।