मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक मामला सामने आया है इस मामले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का एक 19 वर्षीय आदिवासी लड़की ने अपहरण किया है इस मामले में पुलिस ने एक 19 वर्षीय आदिवासी लड़की को गिरफ्तार किया है। ग़ौरतलब है कि दोनों लड़कियों ने कहा है कि वो एक दूसरे से प्रेम करती हैं और शादी करना चाहती हैं।
उदयगढ़ पुलिस स्टेशन में पुलिस ने 17 साल की लड़की के परिवार की शिकायत पर कार्रवाई की और कुछ दिन पहले 19 वर्षीय लड़की के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया था।
अलीराजपुर जिले के पंगोला गांव की रहने वाली दोनों लड़कियां 1 साल से एक-दूसरे के करीब थीं। कुछ महीने पहले ही वो अपने गांव से भागकर गुजरात चले गये और 5 महीने पहले ही वापस लौटे थे। फिर इस मामले को गांव की पंचायत के समक्ष रखा गया। गांव की पंचायत ने अपहरण की आरोपी लड़की के परिवार पर एक बकरी और 77,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
आरोपी के परिवार ने 17,000 रुपये और पंचायत को एक बकरी दी, इसके अतिरिक्त दूसरे पक्ष को 60,000 रुपये का भुगतान करने के साथ ही यह आश्वासन दिया कि उनकी बेटी का भविष्य में उनकी लड़की के साथ कोई संपर्क नहीं रहेगा। लेकिन 2 महीने पहले, फिर से दोनों लड़कियाँ लापता हो गईं, जिस पर नाबालिग के परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया।
इस मामले में जोबट के एसडीओपी आरसी भाकर ने कहा कि, दोनों लड़कियाँ एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध रख सकती हैं, परन्तु कानून के मुताबिक चूंकि दूसरी लड़की नाबालिग है इसलिए उसके परिवार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में अंबुआ पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बता दें कि इस घटना में खुलासा उस समय हुआ जब भिलाला जनजाति की 19 वर्षीय लड़की को परिवार के पुरुष सदस्यों द्वारा दंड के तौर पर सरेआम डंडे से पीटने का वीडियो वायरल हुआ।