शर्मशार हुआ भोपाल, चलते ट्रक में दलित महिला के साथ किया गैंगरैप

प्रतीकात्मक फोटो

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
शर्मशार हुआ भोपाल, चलते ट्रक में दलित महिला के साथ किया गैंगरैप

भोपाल के बैरागढ़ में बीती रात एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। महिला अपने पति के साथ घर जा रही थी। इसी बीच बीच महिला और उसके पति ने एक ट्रक वाले से लिफ्ट मांगी । ट्रक में तीन लोग थे तीनों ने महिला के पति के साथ मारपीट की और उसे रास्ते में ही उतार दिया। इसके बाद इन तीनों ने चलते ट्रक में महिला के साथ बलात्कार किया।

ग़ौरतलब है कि 38 वर्षीय दलित महिला अपने पति और 2 बेटों के साथ पुरानी बकानिया के पास रहती है। ट्रक में सवार युवकों ने महिला के पति को बैरागढ़ में उतार दिया था और वह करीब सुबह 4:30 बजे खजूरी सड़क थाने पर पंहुचा और वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को उसने घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने पति के साथ मिलकर ट्रक और उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी थी। इधर महिला करीब सुबह छह बजे ट्रैन में बैठकर अपने घर पहुंची और इसकी सूचना पति को मिलते ही वह पुलिस के साथ घर पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करके महिला के बयान लिए। महिला ने पुलिस को अपने बयान में बताया की 'आरोपियों ने बैरागढ़ से फंदा के बीच कई जगह ट्रक रोककर उसके साथ ज़्यादती और अप्राकृतिक कृत्य किया। इसके बाद आरोपी उसे बैरागढ़ में छोड़ गए।'

इस पूरे मामले में खजूरी सड़क थाने के थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी ने जानकारी दी कि 'सोमवार रात दंपति 11 मील स्थित अनवर के ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसके बाद वे घर जाने के लिए परिचित को फोन किया और उसकी बाइक से गए। बाद में वह उन्हें छोड़कर चला गया। दंपति ने रात करीब 11 बजे एक ट्रक से लिफ्ट ली। इसमें आकाश, शुभम और बिट्टू सवार थे। तीनों ट्रक लेकर पुरानी बकानिया के लिए रवाना हुए। रास्ते में आरोपियों ने महिला के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। ये देख पति ने विरोध किया तो ट्रक रोककर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।'

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बैरागढ़ से ट्रक को जप्त किया है। ट्रक में सोते हुए एक आरोपी बिट्टू को पकड़ा उसके बाद बिट्टू की जानकारी के अनुसार शुभम और आकाश को भी हिरासत में ले लिया है। यह तीनों आरोपी वही आसपास के इलाके में मजदूरी करते है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपी को गैंगरेप, बंधक बनाने, मारपीट, धमकाने और एससी-एसटी एक्ट की धारा लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

GO TOP