हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले का जख्म झेल रहे भारत को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है। ख़बरों के अनुसार फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर पर लगाने हेतु एक प्रस्ताव लाने जा रहा है। पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग कर देने के लिए चलाये जा रहे कूटनीतिक अभियान के अंतर्गत यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
फ्रांस की तरफ से कहा गया है कि वह अगले कुछ दिनों में आतंकी सरगना मसूद अज़हर पर बैन लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाने जा रहा है। यह प्रस्ताव जैश के सरगना को वैश्विक आतंकवादी की सूची में डलवाने के भारत के प्रयासों को बड़ी मज़बूती प्रदान करेगा। फ्रांस के एम्बेसेडर ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया जिसमे इस खबर से जुड़े आर्टिकल को भी उन्होंने संलग्न किया और लिखा की “फ्रांस और भारत ने फिर आतंकवाद के खिलाफ एकता दिखाई है।
By coordinating our diplomatic efforts, France and India show once again unity against terrorism 🇫🇷🇮🇳https://t.co/Pd6Ur7vj3G
— Alexandre Ziegler (@FranceinIndia) February 19, 2019
बता दें इससे पहले वर्ष 2009 तथा 2016 में भी आतंकी मसूद अज़हर पर बैन लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाया जा चुका है। वर्ष 2016 में पठानकोट आतंकी हमले के बाद लाए गए इस प्रस्ताव पर फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने भारत का साथ दिया था। वही वर्ष 2017 में अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रेज़ोलुशन 1267 पारित किया था, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी मसूद अज़हर पर प्रतिबंध की माँग की गई थी। आपको बता दें कि चीन हमेशा से इस प्रस्ताव के पास होने में अड़ंगा लगाता रहा है।