पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी की गौतम गंभीर क्रिकेट छोड़ कर राजनीति ज्वाइन करने वाले है और वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते है। सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आज गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गुरुवार को दिल्ली में उन्होंने बीजेपी जॉइन की। उम्मीद है कि वह नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी की जगह लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे।

गौतम गंभीर ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा की 'मैं जेटली जी और रविशंकर प्रसाद तथा बीजेपी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे सेवा का मौका दिया है। मैं पीएम के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रहा हूँ। इसके बाद उन्होंने कहा मैंने अपनी पूरी लाइफ क्रिकेट टीम के लिए योगदान दी है और अब मैं बहुत खुश हूँ की मुझे देश के लिए कुछ बेहतर करने का मौका मिल रहा है।

बता दे गौतम गंभीर फिलहाल आईपीएल के दौरान स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री करते भी नज़र आते हैं।

इस मौके पर अरुण जेटली ने कहा की गौतम गंभीर के आने से बीजेपी को फायदा होगा। बीजेपी भी गंभीर के टेलेंट का उपयोग करेगी। पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी 2019 लोकसभा चुनाव के कारण भाजपा इस बार कुछ बड़े फैसले कर सकती है। जैसे की कुछ चुनाव क्षेत्र में बदलाव या कुछ नए चेहरों को टिकट दे। इसको ध्यान में रखते हुए एक टिकट पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली से पूछा की गौतम गंभीर कौन सी सीट से लड़ेंगे तो जटेली ने कहा अभी कुछ फैसला नहीं हुआ है जब भी यह फैसला होगा आपको सूचना दी जाएगी।

अगर बात करें गौतम गंभीर के करियर की तो गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है। उन्होंने 147 वनडे मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाए।