प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत और हर घर जल जैसी बड़ी योजनाओं के पश्चात अब देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने का ज़िम्मा उठाया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन की शुरुआत भी की। पीएम मोदी ने इस दौरान वहां पर उपस्थित कर्मचारियों के साथ बात की और उनके साथ कूड़ा भी छांटा।
बता दें कि बुधवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा में पशु आरोग्य मेले, कृषि से संबंधित कई योजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे। इसी दौरान उस कचरे के निवारण का भी आरम्भ आरंभ किया गया जो ज़मीन पर, सड़क पर चलते-फिरते गाय-भैंस या फिर अन्य जानवर खा जाते हैं। इसके लिए यहां पर एक मशीन भी लगाई गई थी, जिसमें सिंगल यूज्ड प्लास्टिक, पॉलीथीन को क्रश किया जाता है।
कुछ कर्मचारी पंडाल में कूड़े को छांटने के लिए बैठे थे जहाँ प्लास्टिक को अलग किया जा रहा था साथ ही अन्य कूड़े को अलग छांटा जा रहा था। प्रधानमंत्री ने वहां उपस्थित महिलाओं से बात की और खुद भी कूड़ा छांटना शुरू कर दिया।
Mathura: Prime Minister Narendra Modi meets women who pick plastic from garbage and extends a helping hand to them. PM will launch a campaign against single-use plastic products, today. pic.twitter.com/FZrFuJSuco
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2019
जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में लोगों से अपील की थी कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें और स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाएं। इसी कार्यक्रम में पशुओं के इलाज हेतू भी कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके योजना के तहत संपूर्ण देश में पशुओं का टीका करण किया जाएगा।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi plays with a cow and its calf in Mathura. pic.twitter.com/SQD84mHcDb
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2019
प्रधानमंत्री के द्वारा मथुरा के विकास कार्यों, आगरा और मुरादाबाद में आरआईडीएफ (नाबार्ड) योजना से निर्मित पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक, रोग निदान प्रयोगशाला एवं वृहद गो संरक्षण केंद्र, पशु चिकित्सालय, वर्गीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र, हापुड़, बाबूगढ़, महिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ शाहजहांपुर की भी शुरुआत की गई।