न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी वन डे सीरिज़ के पहले तीन मैचों में धाक जमाने वाली वाली टीम इंडिया अपने चौथे वन डे मैच में फिसड्डी साबित हुई। इस मैच में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ बोल्ट ने इंडिया को सिर्फ 92 रनो पर समेत दिया । बोल्ट ने 10 ओवरों में 21 रन देकर भारत के 5 खिलाड़ियों को आउट किया। भारतीय बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन इतना खराब रहा की मात्र 40 रन पर इंडिया के सात विकेट गिर गए थे।

न्यूजीलैंड ने 93 रनों के लक्ष्य को केवल 14.4 ओवरों में केवल दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और सीरीज की पहली जीत हासिल की। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी टीम इंडिया को श्रीलंका ने 2010 में खेले गए मैच में आठ विकेट से हराया था। आपको बता दे की चौथा मैच हारने के साथ भारत के छह बल्लेबाजों ने वनडे में सबसे कम रन बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

आपको बता दे इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए मैचों के लिए रेस्ट दिया गया है और धोनी भी चोट के कारण आराम पर है। ऐसे आज भारत की कप्तानी का मौका रोहित शर्मा को मिला था। उनकी खराब कप्तानी और खराब बल्लेबाज़ी के कारण इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस हार से दुखी हो कर फैंस ने कहा विराट और धोनी के बिना टीम अधूरी है और इंडिया की हार पर ट्वीट पर कर के खूब खिल्ली उड़ाई।  आइये देखते इन्हीं में से कुछ चुनिंदा ट्वीट्स।