भारत जैसे देश में घूमने के लिए अनेक खूबसूरत जगहें है जहाँ आप जाकर घूम सकते है और अपने फ़ुरसत के पलों को शानदार बना सकते है। घूमने का शौक बहुत से लोगो को होता है लेकिन कुछ कारण वश वह आकर्षक जगहों पर घूम नहीं पाते है। कुछ लोग जगहों के महंगे होने के कारण भी वहां जाना पसंद नहीं करते है। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है जो की खूबसूरत तो है ही साथ ही इन स्थानों में घूमने में आपको ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 हजार रुपये ही खर्च करने होते है।
खूबसूरत कसोल: Kasol
कसोल घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। यह एक हिल स्टेशन है जो की चंडीगढ़ और मनाली के मध्य आता है। यदि आप इस जगह पर ऑफ सीजन में जाते है तो आपको यहाँ रहने के लिये 800 से लेकर 1500 तक के अंदर ही होटल्स मिल जाते है साथ ही यहाँ रहना जितना सस्ता है उतना ही सस्ता यह का खाना पीना भी है।
पिंक सिटी जयपुर: Jaypur
जयपुर भी घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है जहाँ पर आप सस्ते में आसानी से घूम सकते है। यहाँ के महलो की सुंदरता आपका मन लोभ सकती है। यदि आप जयपुर घूमने का प्लान करते हैं तो यह भी आपके लिए बहुत सस्ता रहेगा
तीर्थ स्थल हरिद्वार: Haridwar
हरिद्वार एक तीर्थस्थल है साथ ही एडवेंचर से भरा हुआ भी है। यहाँ रहने के लिए 500 रुपये तक के कमरे मिल जाते है साथ ही आपका खाना पीना भी बहुत कम रुपयों में हो जाता है।
धर्म शाला: Dharamshala
धर्म शाला भी देखने के लिए बहुत ही शानदार जगह है। यहाँ पर प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है साथ ही आप यहाँ पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले सकते है। यहाँ रहने के लिए आपको कमरे 200 रुपये तक में मिल सकते है। इसलिए यह भी सस्ती जगहों में से एक होती है।
शिमला: Shimla
शिमला भी घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है। यहां आप प्रकृति का आनंद ले सकते है। यदि आप ज्यादा शानदार होटल्स नहीं चाहते है तो आपको यहाँ पर रूम्स 1000 से लेकर 1500 तक के अंदर मिल सकते है।
ऊटी की सुंदरता: Ooty
ऊटी की सुंदरता भी देखने लायक है। यदि आप ऊटी घूमना चाहते हैं तो यह भी सस्ती जगहों में आता है। यहाँ आप आसानी से समय बिता सकते है। ऊटी में चॉकलेट्स बहुत सस्ते मिलते है जिसके लिए यह बहुत प्रसिद्ध है।
उपरोक्त जगहों के अतिरिक्त नैनीताल, पुष्कर, ऋषिकेश, अमृतसर और मेघालय जैसी जगहें भी घूमने के लिए बहुत ही सस्ती है। जहाँ आप कम रुपयों में घूम सकते है और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते है।