दुनिया में बहुत सी खूबसूरत जगहें है जहाँ लोग घूमने जाते है। ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है उत्तरी ध्रुव यानी नॉर्थ पोल। अभी तक यहाँ पर लोग विशेष जहाजों से घूमने जाते थे और उसी जहाज में रहते थे। जहाज में ही खाते-पीते थे और कुछ घंटों के लिए हीं नॉर्थ पोल पर उतर पाते थे। आपको बता दें कि लोग अब नॉर्थ पोल पर रह भी सकते हैं क्योंकि, अब वहां लग्जरी होटल बन रहा है। इस पारदर्शी दीवारों वाले होटल में आप रात बिता सकते हैं। साथ ही नॉर्दर्न लाइट्स का नजारा भी देख सकते हैं। इससे पहले यहां पर होटल की सुविधा नहीं थी परन्तु अगले साल तक यह सुविधा भी हो जाएगी।

नॉर्थ पोल के आर्कटिक महासागर में जमी बर्फ के ऊपर फिनलैंड की कंपनी लग्जरी एक्शन इगलू जैसा 10 डोम खड़ा करने वाली है और इन डोम की दीवारें कांच की रहेंगी जिससे आप बाहर का खूबसूरत नजारा आसानी से देख सकें। बता दें कि इस होटल में 5 रातों की किराया 1 लाख डॉलर होगा अर्थात 71 लाख रुपए। इस होटल में रहकर आप पोलर बीयर, सील और आर्कटिक वन्य जीवों को भी देख सकते हैं। दिन के समय आप ग्लेशियर के आस-पास भी घूम सकते है। इतना ही नहीं ध्रुवीय इलाके में रहने वाले लोगों से भी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त वे आर्कटिक में कार्य कर रहे वैज्ञानिकों से भी मुलाकात कर सकेंगे। यह होटल साल 2020 तक अपने मेहमानों के लिए खुलेगा।

जानकारी दे दें कि अभी नॉर्थ पोल पर नॉर्दर्न लाइट्स देखने के लिए प्रतिवर्ष लगभग 1000 पर्यटक आते हैं। यदि आपको इस होटल में रुकना है तो केवल अप्रैल में जाना होगा। वह इसलिए क्योंकि शेष समय यहां पर बेहद ठंड रहती है। लक्जरी एक्शन के संस्थापक और सीईओ जेने होनकेन ने इस होटल का आईडिया दिया है। उनकी कंपनी हाई-एंड ट्रैवल कंपनी है, जो कि उत्तरी ध्रुव पर लोगों को घुमाने की विशेषज्ञता रखती है। जब पर्यटक अप्रैल में जाएंगे तब नॉर्थ पोल की तापमान करीब माइनस 20 से माइनस 40 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा जो कि समय घूमने के लिए साल का सबसे बेहतरीन समय होता है।