सीरियल किसर ने नाम से मशहूर रहे अभिनेता इमरान हाशमी के 9 वर्षीय बेटे अयान ने कैंसर से जंग पूरी तरह से जीत ली है। डॉ ने 5 साल तक डायग्नोसिस में रखने के बाद आज अयान को पूरी तरह से स्वस्थ घोषित किया है। 5 साल पहले जब अयान को कैंसर होने की बात पता चली थी तब इमरान और उनके परिवार के लोगों में मायूसी छा गई थी। पर इसके बाद भी इमरान ने हार नहीं मानी और बेटे का उपचार करवाते रहे। आखिर कार 5 साल के लम्बे इंतजार के बाद अयान और इमरान दोनों ने मिलकर कैंसर को हरा ही दिया।
View this post on InstagramA post shared by WHY Emraan Hashmi (@therealemraan) on
इस बाबत इमरान ने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक तस्वीर शेयर की है जिसमे उन्होंने अपने फैंस को उनकी प्राथनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद कहा, इसके साथ ही उन्होंने कैंसर से पीड़ित सभी लोगो को अपना प्यार और शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें आशा और विश्वास बनाये रखना चाहिए की वे भी इससे स्वस्थ हो सकते हो।
अचंभित रह गए थे इमरान ये जान कर
जब 2014 में इमरान को पता चला की अयान को कैंसर है तब वे बहुत ही अचंभित हो गए थे और उन्होंने स्वयं से ये सवाल करना शुरू किया कि आखिर उनसे कहा गलती हुई थी। इन सब के बाद उन्होंने कैंसर के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए “द किस ऑफ लाइफ: हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डिफेक्टेड कैंसर” नाम से एक किताब भी लिख दी थी जिसमे उन्होंने अयान के कैंसर और उसके उपचार के बारे में बताया था।
बता दें की पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के कई लोगों को कैंसर की समस्या से दो चार होना परा है। इसमें मुख्य रूप से अभिनेता इमरान खान और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे प्रसिद्ध हैं। दोनों का ही इलाज विदेश में हो रहा है और उनके भी जल्द स्वस्थ हो जाने की संभावना जताई जा रही है।