टिक टॉक वीडियो विवाद में गिरफ्तार एजाज खान को कोर्ट ने एक दिन पुलिस कस्टडी में भेजा

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
टिक टॉक वीडियो विवाद में गिरफ्तार एजाज खान को कोर्ट ने एक दिन पुलिस कस्टडी में भेजा

Tik Tok आज कल बहुत प्रचलित है और जहाँ एकतरफ लोग इसे खूब पसंद कर रहे है वहीं इसकी वजह से कुछ विवाद भी हो रहे है। कुछ दिनों पहले Tik Tok एप पर नफरत फैलाने वाले एक वीडियो पर विवाद हुआ था। इस विवाद मामले में फिल्म एक्टर और 'बिग बॉस' फेम एजाज खान का भी नाम आया था। कल इस मामले में एजाज को गिरफ्तार किया गया और आज उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया। कोर्ट में पेश होने के बाद उन्हें 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

जानकारी दे दें कि वीडियो बनाकर 2 समुदायों में नफरत को फैलाने और उनकी धार्मिक भावना भड़काने का आरोप एजाज खान पर है। जिस कारण उनपर IPC की धारा 153(A), 34 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है। एजाज खान को आज मुम्बई के किला कोर्ट में पेश किया गया है।

इस मामले में कोर्ट में सरकारी वकील ने चार वीडियो के जरिये सामाजिक द्वेष फैलाने, धार्मिक भावना को भड़काने वाला वीडियो बनाने का आरोप एजाज पर लगाया और पुलिस कस्टडी की मांग की। एजाज खान के वकील ने इस बारे में कहा कि, एजाज एक्टर है और एक्टिंग उनका कार्य है। पायल रोहतगी के वीडियो के जवाब में एजाज ने उत्तर दिया था कि यह दो लोगो के बहस का विषय है, यह बहुत छोटा मामला है।

कोर्ट में हुई कार्यवाही के मुताबिक न्यायालय के आदेश के अनुसार एजाज खान को शनिवार (20 जुलाई) तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

GO TOP