पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच गंभीर स्थिति बनी हुई है। अन्य देश भी इस मामले की निंदा कर रहे है। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है की जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत को बड़ा कदम उठाने की सोच रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थितियाँ बहुत ही गंभीर स्थिति चल रही है। भारत ने इस हमले में लगभग 50 लोगों को खोया है। जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच के हालात बहुत ही खतरनाक हो गए है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोला कि कई लोग इस विषय में बातचीत भी कर रहे हैं।
More than hundred US-based Indians protested outside the Pakistan consulate in New York, on 22 February, against #PulwamaTerrorAttack. pic.twitter.com/bxEwfVK6VY
— ANI (@ANI) February 22, 2019
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में यह भी कहा की पाकिस्तान ने उनके द्वारा दी गयी मदद का गलत फायदा उठाया है इसलिए वह 1.3 बिलियन की सहायता देने पर रोक लगाया जाएगा। ट्रंप ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए उसे भयावह बताया।
जानकारी दे दे की इसके अलावा भारत के प्रति समर्थन करते हुए विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने इस आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगो को कड़ी से कड़ी सजा देने को कहा था।
आपको बता दें की जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ की बस को आतंकियों से निशाना बनाया था। जिसमे 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाये है। पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का पद छीन लिया गया है और साथ ही पाकिस्तान द्वारा भेजे जाने वाले सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 200 फीसदी तक कर दी गई है। इतना ही नहीं भारत पाकिस्तान को दिए जाने वाला पानी भी रोकने की तैयारी कर रहा है। इतना सब होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।