पाक एयरस्पेस का इस्तेमाल ना करें, अपने एयरलाइन और पायलट को अमेरिका ने किया सतर्क

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पाक एयरस्पेस का इस्तेमाल ना करें, अपने एयरलाइन और पायलट को अमेरिका ने किया सतर्क

पड़ोसी देश पाकिस्तान की स्थिति हर मोर्चे पर ख़राब होती जा रही है। सालों तक आतंकवाद को अपने देश में प्रश्रय देने का ख़ामियाज़ा आज पाकिस्तान खुद झेलने को मजबूर है। जहाँ हर वैश्विक मंच पर पाकिस्तान पर बैन लगाया जा रहा है वहीं अमेरिका और चीन जैसे पाकिस्तान के मित्र देश भी पाकिस्तान को दिए जाने वाले आर्थिक मदद को कम करते जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में पाकिस्तानी एयर स्पेस का इस्तेमाल ना करने के लिए अमेरिकी सरकार ने अमेरिकी एयर लाइन और पायलट को चेतावनी दी है।

अमेरिका की विमानन विनियामक एफएए ने गुरूवार को अमेरिका की एअरलाइन कंपनियों और उनके पायलटों को पाकिस्तान को लेकर चेतावनी दी जिसमे उन्हें कहा गया कि ‘‘चरमपंथी या आतंकवादी गति विधि' के कारण पाकिस्तान के आसमान में उड़ान परिचालन में जोखिम है।"

अमेरिका के फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इससे पहले 30 नवंबर, 2019 को विमान कर्मियों को भेजे नोटिस (एनएटीएएम) में कहा की, ‘‘उड़ान के दौरान सावधानी बरतें। चरमपंथी/आतंकवादी गति विधि के चलते पाकिस्तान और उसके आसमान में अमेरिका के नागरिक विमानों को जोखिम है।''

बता दें की एनएटीएएम नोटिस अमेरिका में मौजूद सभी एअरलाइनों और पायलटों के लिए मान्य है। अमेरिकी विनियामक ने अपने एनएटीएएम में यह भी कहा है कि पाकिस्तान में हवाई अड्डों पर और विमानों, खासकर जमीन पर, कम ऊंचाई पर उनके उड़ने या फिर उड़ान भरते या उतरते समय हमले का जोखिम है।

गौरतलब है की भारत द्वारा बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान ने कई हफ्तों तक अपना हवाई क्षेत्र भारत समेत किसी भी विदेशी विमान के लिए बंद कर दिया था। पर अब अमेरिका द्वारा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को लेकर दिए गए इस चेतावनी के बाद दूसरे देश भी पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने से कतरा सकते हैं।

GO TOP