आईपीएल सीज़न 12 में चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की कप्तानी में हर बार की तरह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार रात को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर इस सीजन में एक और जीत हासिल की। इसके मैच के बाद एम. एस. धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ एयरपोर्ट की फर्श पर बैग सिर के नीचे रखकर सोते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें की चेन्नई सुपर किंग्स को अपने अगले मैच के लिए जयपुर रवाना होना था। जहाँ सीएसके राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी। जिसके लिए बुधवार सुबह तड़के ही धोनी और उनकी टीम को चेन्नई से जयपुर के लिए रवाना होना पड़ा।  लेकिन इस दौरान माही नींद में इतने चूर थे कि उन्हें एअरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतज़ार करते हुए ज़मीन पर ही नींद आ गई। जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आईपीएल टाइमिंग के आदी होने के बाद अगर सुबह की उड़ान हो तो यही होता है.'

View this post on Instagram

After getting used to IPL timing this is what happens if u have a morning flight

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।  इस फोटो को देख लोग कैप्टन कूल की सादगी की खूब तारीफ कर रहे है। कुछ फैन ने तो लिखा है की- ''शांति बनाए रखें, भगवान आराम कर रहे हैं।'' इसके अलावा किसी ने लिखा - ''सादगी अपने चरम पर.''

बता दे धोनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। इसके पहले भी उन्होंने कई दिलचस्प पोस्ट किये हैं जिसमे वो अपनी बेटी जीवा के साथ मस्ती करते दिखे थे।

View this post on Instagram

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on