विराट कोहली अपनी स्वर्मिण यादों को कभी नहीं भूलते और धोनी की तारीफ भी करते है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें वह दिन याद आते है जब भारतीय कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी ने उनका साथ दिया था। उन्होंने बताया की धोनी ने ही विराट को नंबर तीन पर खेलने के लिए उतारा था जो की उस समय के लिए बहुत बड़ी बात थी। विराट ने कहा कि, ‘मैं जब टीम में आया तो  उस समय उनके पास कुछ मैचों के उपरांत दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने के अवसर थे। मैंने भी अपने मौके को आज़माया, साथ ही मुझे इस तरह का समर्थन मिलना भी ज़रुरी है।

विराट ने आगे कहा कि, 'धोनी ने तीसरे नंबर पर मुझे बल्लेबाजी करने का अवसर दिया। हालाँकि अधिकांश युवाओं को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका बहुत कम मिल पाता है।’

जानकारी दे दें कि विराट कोहली ने (2009-2019) में वनडे इंटरनेशनल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और 63.35 की औसत से 8743 रन भी बनाये। इस दौरान विराट के 34 शतक और 39 अर्धशतक हुए थे। उस समय विराट ने 94.14 के स्ट्राइक रेट से बेहतरीन रन बनाए।  तीसरे नंबर पर ही विराट ने अपने वनडे करियर का सर्वोच्तम स्कोर यानी 183 रन बनाये।

कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि मैच की स्थिति किस तरह की है। यह धोनी से बेहतर कोई नहीं जान सकता। धोनी की उपस्थिति में विकेट के पीछे से कोहली सीमारेखा के पास क्षेत्ररक्षण अच्छे से कर सकते है। वह इसलिए क्योंकि वे एक शानदार क्षेत्ररक्षक होने के साथ साथ बेहतरीन थ्रो भी करते हैं। कोहली ने बोला कि , 'मैं मैच की रणनीति बनाने के लिए टीम प्रबंध के साथ साथ धोनी और रोहित शर्मा के साथ ही चर्चा करता हूं।’