बुधवार को पाकिस्तान के फाइटर प्लेन एफ 16 को मार गिराने के चक्क्र में हमारा भारतीय विमान मिग 21 क्रैश हो गया। बता दे इस प्लेन को भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे। जैसे ही मिग 21 क्रैश हो कर पाकिस्तान ज़मीन पर गिरा वहां मौजूद पाकिस्तानी सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया और बंदी बना के रख लिया।
पाकिस्तान सेना ने उसके बाद एक वीडियो जारी जिसमे विंग कमांडर अभिनंदन से पूछताछ की जा रही थी। जैसे हीं उनका वीडियो सामने आया तो भारतीय सेना को राहत मिली। कहा जा रहा है की पाकिस्तानी सेना ने उनके साथ बुरा बर्ताव नहीं किया लेकिन उनके शुरुआत में आये दो वीडियो में उन्हें लोग पीटते नजर आ रहे थे। बहरहाल भारत के लोग अपने कमांडर को सही सलामत देश वापस लाने की प्राथना कर रहे हैं। वही पाकिस्तान में डर से आगे निकल कर कुछ लोग विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की अपील कर रहे हैं।
इनमें से जहाँ कुछ लोग जाने माने सेलेब है तो वहीं कुछ आम लोग भी शामिल हैं जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की मांग कर रहे है। आइये जानते कौन हैं वो लोग जिन्होंने कमांडर को रिहा करने की बात की है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो ने ट्वीट करते हुए लिखा की मैं और कई अन्य युवा पाकिस्तानी हमारे देश से आग्रह करते हैं कि शांति और मानवता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाए, जिसे पकड़ा गया है।
Pakistan must maintain this profoundly moral stand. It would be an important gesture to release the captured Indian airforce pilot. Our commitment at this moment must be to peace and humanity.
— fatima bhutto (@fbhutto) February 27, 2019
इनके अलावा पाकिस्तान के पत्रकार इम्तियाज आलम ने ट्वीट करते हुए लिखा की कि SAFMA की तरफ से पीएम इमरान खान को बधाई देना चाहता हूँ उन्होंने भारत से पुलवामा ट्रैजेडी की जांच कराने और बातचीत करने की मांग की। मैं अपील करता हूं कि वो भारतीय पायलट को जल्दी रिहा करें।
On behalf of SAFMA I endorse PM Imran Khan’s pleas against escalation of conflict with India and his offer to investigate Pulwama tragedy and for resumption of dialogue, including terrorism.I appeal to PM Kan to release Indian pilot. Hopefully,PM Modi would positively respond.
— Imtiaz Alam (@ImtiazAlamSAFMA) February 27, 2019
मुर्तजा सोलांगी ने भी इमरान खान से अपील की है कि शांति के लिए भारतीय पायलट अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान जल्दी करें और इस वॉर को खत्म करें।
Yes, as a goodwill gesture and a token of sincerity to peace, @ImranKhanPTI should announce the release of Indian pilot #AbhinandanVartaman to put out the flames of war. #SayNoToWar
— Murtaza Solangi (@murtazasolangi) February 27, 2019
इसके अलावा भी कई आम लोग है जिन्होंने भारतीय पायलट अभिनंदन को जल्द से जल्द से रिहा करने की मांग की है।
As a Pakistani, I feel bad for what the family of this well mannered officer must be going through. Boundaries aside we're All from similar cultures. I hope he gets back to his home safely and is treated well in the meantime. #Abhinandan #SayNoToWar 🙏🏻 pic.twitter.com/34icRXGoxI
— Mohsin Shah (@Mohsinash420) February 27, 2019
Pakistan🇵🇰 should release the Indian pilot with honour and dignity. He was just performing his duty.
— Bashir Ahmad Zaman (@baashirahmad) February 27, 2019
These pilots are highly qualified and how unfortunate,they are being used by uneducated politicians for their own benefits#SayNoToWar #PakistanArmyZindabad #PakistanStrikesBack pic.twitter.com/ZQNOmmkJ60