ईयरफोन की तेज़ ध्वनि कानों को नुकसान पहुँचाती है अभी तक आप ये तो जानते ही होंगे पर आपको ये नही पता होगा की ईयरफोन लगाने के कारण कभी मौत भी हो सकती है। जी हाँ! ये बात बिलकुल सच है, हाल ही में थाईलैंड में ऐसा एक केस सामने आया है जहाँ एक युवक की मौत का कारण ईयरफोन बना है।

थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में रहने वाले 24 साल के क्रिस्टाडा की रात में फोन पर बात करने पर हो गई मौत। पुलिस के मुताबिक यह युवक ईयरफोन लगा कर रात को सो रहा था। इस मामले में पुलिस को संदेह है की उसकी मौत चार्जिंग प्वाइंट के माध्यम से करंट लग जाने की वजह से हुई है।

पुलिस के मुताबिक क्रिस्टाडा का फ़ोन तो ब्रांडेड कंपनी का था पर उसका चार्जर लोकल था। पुलिस ने इस मामले में जो थियोरी बनाई है उसके अंतर्गत कहा गया है की क्रिस्टाडा मौत से पहले अपना स्मार्टफोन चार्जिंग में लगाकर कोई गाना सुन रहा होगा या किसी से बात कर रहा होगा और इस दौरान ईयरफोन के स्पीकर को मुंह में दबा रखा था और उसी दौरान बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का मानना है की मौत के वास्तविक कारणों को जानने के लिए उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।' पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आ जाए उसके बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है।

अगर युवक की मौत का कारण ईयरफोन से लगने वाला करंट ही होता है तो ये बात लोगो की लापरवाही की तरफ इशारा करेगी। ऐसा पहली बार नही हुआ है और इससे पहले भी मलेशिया के 16 साल के एक लड़के और ब्राजील की 17 साल की लड़की की ईयरफोन की वजह से मौत हो गई थी। जहाँ एक तरफ आज की युवा पीढ़ी बिना स्मार्टफोन के कुछ देर भी नही रहती ऐसे में इस तरह के हादसे के बाद सभी को सबक लेना चाहिए। अगर आप भी किसी लोकल चार्जर का इस्तेमाल करते है तो संभल जाएँ साथ ही कभी भी फ़ोन को चार्जिंग पर लगाकर गाने सुनने या बात करने से बचे।