साल 2013 में इंडियन क्रिकेटर श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था।मैच फिक्सिंग के बाद  बीसीसीआई ने श्रीसंत को क्रिकेट खेलने से अजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।लेकिन आज का दिन यानी शुक्रवार श्रीसंत बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। आज सुप्रीम कोर्ट ने एस श्रीसंत पर से आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है। अब श्रीसंत वापस इंडियन टीम में शामिल हो सकते है।

बता दे सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से श्रीसंत को सुनवाई का मौका देने और 3 महीने में सजा तय का आदेश दिया है और कहा की श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध पर एक बार फिर विचार करें।सुप्रीम कोर्ट ने कहा श्रीसंत का पक्ष सुनने को भी कहा है और अजीवन प्रतिबंध बहुत ज्यादा है इसलिय तीन महीने में फैसला करें की अजीवन प्रतिबंध हटाने के बाद श्रीसंत को क्या सजा दी जाये।

कोर्ट का फैसला का सुनते के बाद श्रीसंत ने कहा - में बहुत खुश हूँ इस फैसले से मुझे मरे भगवान और न्यायपालिका पर उम्मीद थी।में मेरे सारे वकीलों को धन्यवाद देना चाहता हूँ।जिनकी वजह से यह फैसला सुनने को मिला है।मैं रोज सोचता था की यह बैन कब हटेगा।और आखिरकार आज इसका फैसला आया।मैं चाहता हूँ बीसीसीआई भी जल्दी ही फैसला सुनाये।ताकि में मैदान में वापस उत्तर सकू और इसके लिए मेरी ट्रेनिंग जारी है।

इससे पहले बीसीसीआई ने कोर्ट में कहा कि श्रीसंत पर भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी और खेल को बेइज्जत करने के आरोप हैं।