प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी आज भी वैसी ही बनी हुई है जैसी वर्ष 2014 में लोकसभा चुनावों के वक़्त बनी हुई थी। इसका सबूत आपको सोशल मीडिया पर इनके समर्थन में वायरल होने वाले कई ट्वीट्स देते हैं जिसमे लोग मोदी जी का समर्थन अपने शादी के कार्ड तक में करते नजर आते हैं। बहरहाल इसी कड़ी पे कल शाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमे एक युवक अपनी शादी और अपनी जीवनसंगिनी से मिलाप कराने के लिए मोदी जी को धन्यवाद दिया।

दरअसल ये पोस्ट माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट की शक्ल में गुजरात के जय दवे नाम के एक युवक ने किया था। इस ट्वीट में जय ने लिखा “हमने आपकी वजह से शादी की है नरेंद्र मोदी जी! एक बार मैंने राहुल गांधी के फेसबुक पोस्ट पर आपके समर्थन में कमेंट किया इसके बाद एक खूबसूरत महिला ने मेरे कमेंट्स को लगातार लाइक किया। इसके बाद हमने बात की, मिले और पाया की हम दोनों आपका समर्थन करते हैं क्योंकि हम दोनों ही अपने देश भारत के लिए जीना चाहते हैं। इसीलिए हमने निश्चय किया की हम साथ रहेंगे।“

अपने ट्वीट में लिखे इस भावपूर्ण संदेश के साथ साथ जय ने अपनी और अपनी पत्नी की तस्वीर भी पोस्ट की जिससे वे नरेंद्र मोदी की वजह थे। इस तस्वीर में दोनों ने नरेंद्र मोदी को समर्थन जताने वाले टी शर्ट भी पहन रखे थे।  इस टी शर्ट में “NAMO AGAIN” का सन्देश भी लिखा हुआ था। इस ट्वीट पर कई लोगों ने उनका समर्थन जताया है।  इनका समर्थन करने वालों में दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा भी शामिल हैं जिन्होंने दोनों को उनकी शादी के लिए बधाई दी है।

बहरहाल यह पहला मौका नहीं है जब इस प्रकार का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली है। इससे पहले कई लोगों ने अपने शादी के कार्ड में गिफ्ट के तौर पर मोदी जी के लिए आगामी चुनाव में समर्थन की मांग की है तो वही एक शादी के कार्ड में राफेल विवाद के निदान के तौर पर राफेल डील से जुड़े बहुत सारे तथ्यों को समझाने की कोशिश भी की गई थी। इस तरह के समर्थन को देख कर ऐसा कहा जा सकता है की मोदी की फैन फॉलोविंग आम जनता में अभी भी बनी हुई है और आगामी चुनावों में इन्हे हरा पाना विपक्षी दलों के बूते की बात नहीं लग रही है।

बहरहाल जय दवे ने इस ट्वीट को बाद में डिलेट कर दिया। जिसका कारण लोगों का उन्हें ट्रोल करना हो सकता है। देखे उस ट्वीट का स्क्रीन शॉट।