कल बाबा रामदेव ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमे उन्होंने लिखा है "आदरणीय श्री आंबेडकरजी, ज्योतिबा फुले जी,सावित्रीबाई जी, संत रविदास जी और महर्षि वाल्मीकि जी हमारे आदर्श हैं, पेरियार जी का भगवान राम, श्रीकृष्ण और अपने पूर्वजों के प्रति जो दृष्टिकोण है उससे कोई भी अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा रखने वाला व्यक्ति सहमत नहीं हो सकता।"

इस ट्वीट पर दिल्ली की सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम ने भगवान राम और कृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा "अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज है तो इतिहास में इनको पढ़ाया क्यों नहीं जाता। पूर्वजों का कोई इतिहास नहीं होता है जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है। यह सब पौराणिक कथाएं है, इतिहास नहीं जबकि पेरियार जी का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता पर आधारित था।"

इसके बाद मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है और एक अन्य ट्वीट करके लिखा "किसी ने उनके ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग या हैक किया और चुनाव के समय पार्टी (आप) को नुक़सान पहुँचाने के लिए धार्मिक प्रतीकों पर कुछ ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी धर्म बराबर हैं, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।"