पिछले साल दिसंबर महीने में लागू किये गए नागरिकता संशोधन एक्ट का विपक्षी दलों द्वारा अभी भी विरोध किया जा रहा है और इस मुद्दे पर भाजपा तथा कांग्रेस के मध्य जुबानी रस्साकस्सी जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में खुद को पाकिस्तानी बता दिया है।
दरअसल अधीर रंजन ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करवाते हैं, आज मैं कहना चाहता हूँ कि हां मैं, पाकिस्तानी हूँ। पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता ने इस दौरान कहा कि, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं कहना चाहता हूँ कि हां, मैं पाकिस्तानी हूँ। आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। आज हमारे देश में कोई सही बात नहीं कह सकता है, क्योंकि अगर आप सच कहते हो तो आपको देशद्रोही कह दिया जाता है।’
इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि, 'आज हम कहां रह रहे हैं? हमें वही करने को कहा जाता है जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं। हमें ये स्वीकार नहीं है। ये देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है। हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है। उन दोनों को ये बात समझना चाहिए। वो आज हैं लेकिन कल नहीं होंगे।’
मालूम हो की ये पहली बार नहीं है जब अधीर रंजन चौधरी ने ऐसे बयान दिया हैं। इससे पहले भी उनके बयानों पर बवाल मच चुका है। जब जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP देवेंद्र सिंह के आतंकी कनेक्शन सामने आये थे तब भी अधीर रंजन चौधरी ने अजीब बयान दिया था और कहा कहा था कि अगर देवेंद्र सिंह, देवेंद्र खान होता तो RSS की ट्रोल आर्मी इस मसले को अभी तक काफी उछाल देती। बता दें कि अधीर रंजन के इस बयान पर काफी हो हल्ला हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने खुद को इस बयान से अलग किया था।
यही नहीं इससे पहले भी अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मसले को अंतरराष्ट्रीय बताने वाले बयान पर हंगामा हो चुका है। भाजपा ने इस बयान पर अधीर रंजन की खूब बखिया उधेडी थी। अधीर रंजन चौधरी ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को घुसपैठिया भी दिया था।