साल 2018 में फिल्म 'अंधाधुन' भारत में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे के साथ तब्बू भी नजर आयी थी। भारतीय बाजार में इस समय फिल्म ने अच्छा खासा कारोबार किया था।
अब अभिनेता आयुष्मान खुराना की इस फिल्म 'अंधाधुन' को चीन में भी बहुत पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म चीन में "पियानो प्लेयर" के नाम से रिलीज की गयी है। चीन में इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। इससे आयुष्मान खुराना की ख़ुशी दोगुनी हो गयी है। उन्होंने कहा की इससे यह साबित होता है कि सिनेमा में किसी भी भाषा और सीमाओं का बंधन नहीं होता है वह अपने आप ही लोगो के दिलो में घर बना लेती है। आयुष्मान ने कहा कि अच्छे सिनेमा की श्रेणी में फिल्म 'अंधाधुन' को देखकर खुशी हो रही है, इसने हमारे देश के गौरव को बढ़ा दिया है।"
उन्होंने आगे कहा कि मैं एक कलाकार के रूप में बेहद खुश हूँ हमारे भारतीय सिनेमा ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बना ली है यह बहुत गर्व की बात है साथ ही इसमें मुझे भी कुछ योगदान देने को मिल सका है।
#AndhaDhun continues to shine at ticket counters in #China... Goes ahead of #Hollywood biggie #Shazam [on Tue], now occupies No 2 position... Truly unstoppable... Mon $ 1.46 mn, Tue $ 1.39 mn. Total: $ 16.66 mn [₹ 115.22 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 10, 2019
जानकारी मिली है कि फिल्म ने चीन में बीते दिनों 100 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार किया है। इस उपलब्धि का श्रेय आयुष्मान ने फिल्म के निर्देशक को दिया है। बता दे की यह फिल्म थ्रिलर फिल्म है जो की श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक पियानो प्लेयर की भूमिका अदा की है।